×

सरकारी और निजी बैंककर्मी आज हड़ताल पर, लेन-देन में होगी दिक्कत

Rishi
Published on: 28 July 2016 10:54 PM GMT
सरकारी और निजी बैंककर्मी आज हड़ताल पर, लेन-देन में होगी दिक्कत
X

नई दिल्लीः सरकारी और निजी बैंकों के कर्मचारी आज हड़ताल पर रहेंगे। इससे देशभर में बैंकिंग सेवाओं के प्रभावित होने के आसार हैं। केंद्र सरकार की बैंकों से जुड़ी कई नीतियों के खिलाफ कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सीएच वेंकटाचलम ने कहा कि इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) की ओर से यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के 9 यूनियन को हड़ताल में शामिल होने से रोकने के बारे में कोई खबर नहीं है।

पहले टाल दी थी हड़ताल

-बैंक स्टाफ यूनियनों ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर 12 और 13 जुलाई को हड़ताल टाल दी थी।

-उस वक्त ये हड़ताल पांच सरकारी बैंकों को स्टेट बैंक में जोड़ने और आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के खिलाफ होनी थी।

-बैंक कर्मचारी संसद सत्र के दौरान हड़ताल कर रहे हैं, ताकि सरकार तक उनकी बात जोरदार ढंग से पहुंचे।

इस बार क्या हैं हड़ताल के मुद्दे?

-अनुचित बैंकिंग सुधार के उपाय के खिलाफ उठ रही है आवाज।

-आईडीबीआई बैंक के निजीकरण और सरकारी पूंजी 49 फीसदी से कम करने का विरोध।

-सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एकीकरण और निजी बैंकों का विस्तार।

-कॉरपोरेट्स को बैंकिंग लाइसेंस देने, फंसे कर्ज की वसूली के कदम न उठाने के खिलाफ भी कर्मचारी एकजुट।

कितना है बैंको का बकाया?

-31 मार्च 2016 तक बैंकों का 5 लाख 39 हजार 995 करोड़ का कर्ज फंसा हुआ है।

-बैंक कर्मचारियों के मुताबिक सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।

-रिजर्व बैंक पर भी ढीला रवैया रखने का कर्मचारियों ने आरोप लगाया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story