×

AUDIO : दरोगा ने रेप विक्टिम से कहा-10-20 हजार लाओ तो दर्ज करूंगा केस

Admin
Published on: 22 Feb 2016 8:00 AM GMT
AUDIO : दरोगा ने रेप विक्टिम से कहा-10-20 हजार लाओ तो दर्ज करूंगा केस
X

बरेली: यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवालिया निशान लगने लगे हैं। बीते दिनों दरोगा और सिपाही के बीच हुई बातचीत का ऑडियो टेप वायरल होने के बाद अब एक और ऐसा ऑडियो टेप वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की करतूत सामने आई है। इस ऑडियो टेप में शाही थाने के एक दरोगा ने रेप पीड़िता से रिपोर्ट लिखने के लिए रुपए की मांग की है।

दरोगा और पीड़िता के बीच हुई बातचीत की ऑडियो स्क्रिप्ट

पीड़िता का पति: नमस्कार साहब, इस समय आप कहां पर है।

दरोगा: थाने में है, आओ।

पीड़िता का पति: हां तो आप बताओ, कैसे आएं हम।

दरोगा: तो आजा यहीं और कैसे आऊ क्या।

पीड़िता का पति: आप ये बताओ, कितने पैसे लाऊं?

दरोगा: ले आ, जितने लाने हैं।

पीड़िता का पति: आप बताओ, मैं दस ले आऊं क्या?

दरोगा: दस-बीस हजार ले आ, आ तो जा।

पीड़िता का पति: ठीक है साहब।

दरोगा:- आजा जल्दी, फिर मैं जाऊंगा, बता दूंगा तुझे, तेरे पीछे पड़े हैं, फिर मैं बताऊंगा, जल्दी आ जा, मैं 15 मिनट थाने में ही हूं।

पीड़िता का पति: अच्छा ठीक है, मेरी बीवी से बात कर लो आप।

पीड़िता:- हैलो।

दरोगा:- देखो ऐसा है, तुम्हारे पीछे बहुत पड़े है, अरधान-प्रधान, सब गांव वाले, तुम साले प्रधान के खिलाफ एक दरख्वास्त दो।

पीड़िता :- नही

दरोगा:- अरे ये सब तुम्हारे खिलाफ है, ये तुझे बंद कराना चाहते है, इसे कह दो चला जाए वहां फतेहगंज पश्चिमी जहां नौकरी करता था, फिर मैं तरकीब बता दूंगा, भिजवा दो थाने, नौकरी करे जाके, इसके खिलाफ प्रधान ने दरख्वास्त दी है, 156 डलवाऊंगा $$$%%$$$ के खिलाफ,

पीड़िता:- अच्छा, कितना रुपये चाहिये तुम्हे,

दरोगा:- अरे, भिजवा दे जितना है,

पीड़िता:- अच्छा

इसी थाने से वायरल हो चुका है एक और ऑडियो

चार दिन पहले खाकी और प्रतिबंधित पशु तस्करों के बीच सांठ-गांठ का एक ऑडियो वायरल हुआ था। वह ऑडियो इसी थाना क्षेत्र के दुनका चौकी के दारोगा अनवर खलील और सिपाही भारत सिंह के बीच का था। इस घटना पर कार्रवाई करते हुए कप्तान ने सिपाही और दरोगा दोनों को निलंबित कर दिया है।

क्या है पूरा मामला ?

शाही थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक महिला का अपहरण कर गैंगरेप किया गया था। रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए महिला ने कई बार थाने के चक्कर लगाए, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसकी वजह से उसे न्यायालय में गुहार लगानी पड़ी। कोर्ट ने पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश भी सुनाया, फिर भी थाने ने मामला दर्ज की जहमत नहीं उठाई।

कार्रवाई के नाम पर पुलिस ने की अवैध वसूली

वायरल हुए ऑडियो टेप में दरोगा, पीडिता और उसके पति से क्षेत्र के रसूखदारों का नाम लेते हुए कार्रवाई ने नाम पर रिश्वत मांगता सुनाई दे रहा है। ऑडियो में दरोगा ने महिला और उसके पति से कहा कि प्रधान और प्रभावशाली लोग तुम्हारे खिलाफ है, 15-20 हजार रुपयों का इंतजाम करो, फिर हम तुम्हें रास्ता बताएंगे और रिपोर्ट दर्ज कर लेंगे।

बलात्कारियों की दहशत में छोड़ा गांव

दुष्कर्म करने वाले दबंगों के डर से पीड़ित परिवार ने गांव छोड दिया है। अब वो लोग मीरगंज में रहने लगे है।

Admin

Admin

Next Story