×

कारोबारी का आरोप- मुरादाबाद के फाइव स्टार होटल में परोसा गोमांस

Newstrack
Published on: 5 May 2016 9:02 AM IST
कारोबारी का आरोप- मुरादाबाद के फाइव स्टार होटल में परोसा गोमांस
X

मुरादाबाद: थाना पाकबड़ा इलाके के एक पांच सितारा होटल में गोमांस परोसने का आरोप लगा है। एक कारोबारी ने पुलिस से इसकी शिकायत की है।

यह भी पढ़ें... VIDEO: सोशल मीडिया पर VIRAL हुईं अफगान स्टूडेंट्स की बीफ पार्टी फोटोज

क्‍या है मामला?

-दिल्ली के कारोबारी राजेश्वर माथुर पत्नी के साथ दिल्ली रोड स्थित हॉलीडे रीजेंसी होटल में रुके थे।

-रात में दोनों ने अपने कमरे में ही होटल के किचन से खाना मंगाया था।

-कारोबारी का कहना है कि उन्हें खाने में बीफ दिया गया।

-राजेश्वर ने 100 नंबर पर डायल करके शिकायत की कि होटल में प्रतिबंधित गोमांस परोसा गया।

-पुलिस ने तुरंत होटल से सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा।

यह भी पढ़ें...बीफ पार्टी के विरोध में सड़क पर उतरी VHP, साध्‍वी ने बताया षड़यंत्

क्या कहते हैं एसपी?

-मुरादाबाद के एसपी राम सुरेश यादव ने मुकदमा दर्ज होने की जानकारी दी।

-एसपी के अनुसार होटल मैनेजमेंट के खिलाफ गोवध निषेध एक्ट 1955 के तहत केस दर्ज हुआ है।

-जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का एसपी ने भरोसा दिया है।

-हॉलीडे रीजेंसी का मैनेजमेंट इस बारे में चुप्पी साधे हुए है।



Newstrack

Newstrack

Next Story