TRENDING TAGS :
आप सांसद भगवंत मान को स्पीकर ने 10 दिन के लिए किया निलंबित
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायकों और सांसदों पर मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ।गुरुग्रंथ साहब की बेअदबी के आरोप में यदि विधायक नरेश यादव को गिरफ्तार किया गया तो संसद का वीडियो शूट करके विवादों में फंसे सांसद भगवंत मान को सोमवार को दस दिन के लिए निलंबित कर दिया गया ।
स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि भगवंत मान 3 अगस्त तक संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकते ।वीडियो शूट की जांच के लिए स्पीकर ने 9 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है जिसे 3 अगस्त तक रिपोर्ट देने को कहा गया है । कमेटी की रिपोर्ट के बाद स्पीकर इस मामले में आगे निर्णय लेंगी ।
संसद की कार्यवाही पर टिप्पणी वाले वीडियो से संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ था ।मान ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पर डाल दिया था ।हालांकि बाद में उसे उन्होंने हटा लिया । इसके बावजूद भगवंत मान का कहना हे कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है ।उनका कहना था कि वीडियो के माध्यम से वो संसद की सुरक्षा व्यवस्था दिखाना चाहते थे।संसद की सुरक्षा को खतरे में डालना उनका मसद नहीं था ।
भगवंत मान की हरकत संसद की सुरक्षा के लिए वाकई ख़तरनाक है। गृह मंत्रालय इस बात का संज्ञान ले चुका है और मंत्रालय का कहना है कि अब संसद की सुरक्षा का पूरा ताना-बाना बदलना होगा।
गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 को संसद के गेट नम्बर एक से सफ़ेद ऐम्बैसडर कार जिसने संसद का स्टिकर लगा हुआ था, वो दाख़िल हुई थी लेकिन अंदर पहुंचने के बाद संसद के भीतर कैसे घुसना है इस बारे में आतंकवादियों को कोई जानकारी नहीं थी इसीलिए वो अंदर दाख़िल नहीं हो पाए। लेकिन मान के वीडियो के बाद ये जानकारी आम हो गई है। यही नहीं, बिल्डिंग के अंदर का ले आउट क्या है ये बात भी कुछ हद तक लोगों को पता चल गई है।
Next Story