×

सऊदी महिलाओं ने PM मोदी के स्वागत में लगाए भारत माता की जय के नारे

Newstrack
Published on: 3 April 2016 4:05 PM IST
सऊदी महिलाओं ने PM मोदी के स्वागत में लगाए भारत माता की जय के नारे
X

रियाद: देश में ‘भारत माता की जय’ को लेकर विरोध जारी है, लेकिन इस बीच सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारे लगे। ये नारे पीएम मोदी की मौजूदगी में सऊदी अरब की मुस्लिम महिलाओं ने लगाए।

जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के ऑल वूमन आईटी और आईटीईएस के मंच पर पहुंचे महिलाओं ने बुलंद आवाज़ में ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

तस्वीरों से जाहिर हो रहा है कि ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने वाली महिलाएं मुस्लिम हैं, क्योंकि उन्होंने बुर्का पहन रखा था। बताया ये भी जा रहा है कि वे सऊदी महिलाएं हैं। इन महिलाओं को टीसीएस ने ट्रेनिंग दी है। पीएम मोदी ने महिला कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने पीएम के साथ सेल्फी ली।

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को सऊदी अरब के बड़े कारोबारियों से भी मिले। उन्हें भारत आने के लिए न्योता दिया। पीएम ने कहा, दोनों देशों में एक्सपोर्ट-इंपोर्ट की बहुत संभावनाएं हैं।

रियाद में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी का कुछ इस तरह राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया। देखिए video ..

 पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेती सऊदी महिलाएं
पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेती सऊदी महिलाएं

कारोबारियों से क्या कहा मोदी ने ?

-पीएम ने कहा, कि जनसंख्या के हिसाब से सही विभाजन, मांग और लोकतंत्र-ये तीन चीजें भारत की ताकत हैं।

-सऊदी अरब की बड़ी कंपनियों के सीईओ से कहा, हम एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के संबंधों से भी आगे बढ़ें।

-संयुक्त निवेश और तकनीक के ट्रांसफर जैसे ऐसे क्षेत्र हैं, जिन पर हमें काम करना चाहिए।

सऊदी किंग के साथ लंच करेंगे मोदी

-पीएम मोदी रविवार को सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद से मुलाकात करेंगे।

-इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों में तेल से लेकर आतंकवाद के मुद्दे पर कई अहम समझौते होने की उम्मीद है।

-सऊदी अरब के शाह से उनके शाही महल में भारतीय समयानुसार शाम 4 बजकर 15 मिनट पर मुलाकात करेंगे।

-दोनों नेताओं की यह मुलाकात लगभग आधा घंटा चलेगी।

-इसके बाद किंग सलमान बिन मोदी के सम्मान में लंच का आयोजन करेंगे।

कई समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर

-प्रतिन‍िध‍ि स्तर की बातचीत के बाद दोनों देश के बीच कई अहम समझौतों पर दस्तखत होंगे।

-रात को पीएम मोदी सऊदी अरब के डिप्टी किंग मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे।

-भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे वे दिल्ली के रवाना हो जाएंगे।

प्रवासी मजदूरों के साथ खाना खाते मोदी प्रवासी मजदूरों के साथ खाना खाते मोदी

भारतीय प्रवासी मजदूरों के साथ खाया खाना

-पीएम मोदी ने शन‍िवार को रियाद में एलएंडटी कर्मचारियों से मुलाकात की।

-इस दौरान उन्होंने उनके साथ खाना भी खाया।

-पीएम मोदी रियाद में एलएंडटी वर्कर्स के आवासीय परिसर भी पहुंचे थे।

-पीएम मोदी ने यहां भारतीय प्रवासियों के लिए 24 घंटे काम करने वाली बहुभाषी हेल्पलाइन की घोषणा की।

-इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्रवास की प्रक्रिया के नियमन को लेकर एक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से कदम उठाया जा रहा है।



Newstrack

Newstrack

Next Story