TRENDING TAGS :
बवाल के बाद खुली बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, सुरक्षा के भारी इंतजाम
वाराणसी : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में 23 सितंबर को हुए बवाल के बाद आज (मंगलवार, 03 अक्टूबर) पहली बार यूनिवर्सिटी को छात्रों के लिए खोल दिया गया है। किसी बवाल और प्रदर्शन को देखते हुए परिसर में महिला फोर्स के साथ ही पीएसी को भी तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें ... BHU मामला: क्राइम ब्रांच ने पूर्व प्रॉक्टर सहित 20 लोगों को किया तलब
परिसर में छात्र-छात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। बीएचयू बवाल के बाद नियुक्त की गईं पहली महिला चीफ प्रॉक्टर की भी आज से अग्नि परीक्षा शुरू हो चुकी है। क्योंकि चार्ज लेने के बाद आज से ही डॉ. रोयाना सिंह का यूनिवर्सिटी में बतौर चीफ प्रॉक्टर पहला दिन है। अब वह लगातार हो रहे प्रदर्शन और बवाल के माहौल को कैसे शांत रखती है ये उनके लिए एक बड़ी चुनौती है।
यह भी पढ़ें ... BHU बवाल पर कार्रवाई शुरू: 1,200 स्टूडेंट्स पर केस दर्ज, हटाए गए सीओ
चीफ प्रॉक्टर डॉ. रोयाना सिंह ने कहा है कि यूनिवर्सिटी में शांतिपूर्ण माहौल में आज से सभी क्लास शुरू हो गई हैं। छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षाकर्मी की भी नियुक्ति की गई है। बता दें कि बीएचयू के कुलपति जीसी त्रिपाठी छुट्टी पर चले गए हैं। उन्होंने इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया।
यह भी पढ़ें ... #BHU : CM ने तलब की कमिश्नर से रिपोर्ट, राज बब्बर का मोदी पर हमला
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के बाद मचे बवाल और स्टूडेंट्स पर किए गए लाठीचार्ज के मामले में बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओंकारनाथ सिंह ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस घटनाक्रम के बाद के बाद बीएचयू में पहली बार महिला चीफ प्रॉक्टर की नियुक्ति की गई है। बीएचयू में चिकित्सा विज्ञान संस्थान में एनाटॉमी विभाग की प्रो. रोयाना सिंह को नया चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें ... नियुक्ति: प्रो. रोयाना सिंह बनीं BHU की पहली महिला चीफ प्रॉक्टर
यूनिवर्सिटी कैंपस में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाने शुरु कर दिए गए हैं। अब तक तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा सभी स्थानों पर एलईडी लाइट भी जल्द ही लगाई जाएंगी।