×

नीतीश के टारगेट पर BJP, बोले- कमल खिला तो UP में कीचड़ हो जाएगा

By
Published on: 18 Jun 2016 6:29 PM IST
नीतीश के टारगेट पर BJP, बोले- कमल खिला तो UP में कीचड़ हो जाएगा
X

वाराणसी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मिर्जापुर में एक सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में नीतीश ने भाजपा-सपा और बसपा पर जमकर हल्ला बोला। नीतीश बोले, 'भाजपा दंगा कराती है। सपा घर चलाती है। बसपा पैसा लेकर टिकट देती है।'

बीजेपी पर हल्ला बोला

भाजपा चुनाव चिह्न पर करारा हमला बोलते हुए नीतीश ने कहा, 'कमल बहुत खतरनाक फूल है। यह कीचड़ में खिलता है। कमल खिला तो यूपी में कीचड़ हो जाएगा। बिहार में सरकार बनने के बाद शराब बंद की। यूपी में जिस दिन सरकार बनी शराब बंद कर देंगे।'

मोदी वादों पर खड़े नहीं उतरे

उन्होंने कहा, सब मिलकर जदयू के गठबंधन वाली सरकार बनाएं। लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने विदेशों से काला धान लाने और किसानों को फसलों का लागत मूल्य दिलाने और आम जनता के खाते में रुपए भेजने का वादा किया था। उस पर वह खरे नहीं उतरे। जनता अब उनके झूठे वादों में नहीं आने वाली है। उन्होंने लोगों से कहा कि उत्तर प्रदेश को सपा, भाजपा व बसपा से मुक्त किया जाए।

'संघ मुक्त' भारत बनाना है

नीतीश कुमार ने कहा, 'अब संघ मुक्त भारत, शराब मुक्त भारत बनाना है।' बीजेपी वाले सरदार पटेल का नाम लेते हैं। सरदार पटेल ने पहली बार बीजेपी पर बैन लगाया था। यूपी में सीएम अखिलेश शराब बंद कराएं। शराब बंद करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यूपी में वोटों का ध्रुवीकरण किया जाता है। मोदी ने युवाओं से रोजगार का वादा पूरा नहीं किया।

हमने बिहार में कई योजनाएं शुरू की

नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में हमने लड़कियों के लिए पोशाक और साइकिल योजना चलाई। दलित समाज के लोगों को कई सुविधाएं दे रहे। बिहार पहला राज्य है जहां महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है। पुलिस बल में 35 फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया जाता है। अब तक किसानों को सूखा, आपदा का पैसा नहीं मिला। बिहार में 24 घंटे में आपदा का पैसा दिया जाता है। बीजेपी 15 लाख नहीं दे पा रही तो 15-20 हजार दे।

इस सम्मेलन में मंच पर जदयू नेता शरद यादव, केसी त्यागी प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद थे। जेडीयू के ये सभी नेता आगामी यूपी चुनाव के मद्देनजर जमीन तैयार करने में जुटे हैं। इसी के तहत ये आज मिर्जापुर पहुंचे थे।



Next Story