×

स्वतंत्रता दिवस से पहले बिहार की सभी जेलों में एकसाथ छापेमारी, मचा हड़कंप

Aditya Mishra
Published on: 11 Aug 2018 2:04 PM IST
स्वतंत्रता दिवस से पहले बिहार की सभी जेलों में एकसाथ छापेमारी, मचा हड़कंप
X

पटना: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य के लगभग सभी जिलों के जेलों में एक साथ पुलिस की छापेमारी चल रही है। बड़ी संख्या में जेल पहुंची पुलिस की टीम सभी वार्डों की सघन तलाशी कर रही है। पटना के बेउर सेंट्रल जेल में डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज ने छापेमारी शुरू की है।

यह भी पढ़ें: मायावती ने बोला योगी सरकार पर हमला, कहा- बीजेपी की नजर में RSS है मुर्दा

उनके साथ उनकी स्पेशल टीम और काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के लिहाज से की जा रही है। साथ ही हाल के दिनों में हुई आपराधिक वारदात को लेकर भी ये छापेमारी की जा रही है।

बेतिया जेल से आपत्तिजनक सामग्री बरामद

जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे और एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में शनिवार की सुबह मंडलकारा बेतिया में छापेमारी हुई। इस दौरान जेल परिसर और सभी वार्डों की सघन तलाशी की गई। छापेमारी के दौरान जेल के भीतर से 16 सेलफोन, 40 हजार रुपये नकदी, करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा चार्जर और कुछ अन्य सामान जब्त किए गए हैं।

डीएम ने 15 दिनों के भीतर जेल अधीक्षक को सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि कैदी वार्ड मे बीमार नहीं होने के बावजूद एक कैदी को रखा गया था, जिसे सामान्य कैदी वार्ड में भेज दिया गया है। छापेमारी में नगर, मुफस्सिल, कालीबाग, मनुआपुल, चनपटिया, श्रीनगर, बैरिया, मझौलिया, नौतन सहित कई थाने की पुलिस शामिल रही।

ये भी पढ़ें...लालू की जेल यात्रा ने बिहार में छेड़ दी जातीय मानसिकता की बहस

जेल के अंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जेल के अंदर की कुछ तस्‍वीरें वायरल हो रही थीं और कैदी अपने फोटो सोशल मीडिया पर भी डाल रहे थे। जिसके बाद जेलों में छापेमारी की जा रही है। पटना के अलावा भोजपुर, कटिहार, समस्‍तीपुर, जहानाबाद, बांका, गोपालगंज समेत कई अन्य जिलों से भी जेल में छापेमारी की खबर है।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story