×

दादरी कांड: अब अखलाक परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे गांववाले

By
Published on: 1 Jun 2016 10:48 AM GMT
दादरी कांड: अब अखलाक परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे गांववाले
X

नोएडा: देश की राजनीति में भूचाल लाने वाले बिसाहड़ा के अखलाक हत्याकांड में फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर माहौल गरमान स्वाभाविक था और हो भी ऐसा ही रहा है। रिपोर्ट में गोमांस की पुष्टि होने के बाद अब गांव के लोग अखलाक के परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं।

बुधवार को नहीं हो सका केस दर्ज

इस मामले के आरोपी संजय राणा ने बताया कि बुधवार को अकलाख के परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराने जाना था, लेकिन कुछ जरूरी दस्तावेज नहीं होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। गुरुवार सुबह दादरी कोतवाली में अकलाख परिवार के खिलाफ गोहत्या का केस दर्ज करा दिया जाएगा। यदि पुलिस विभाग की ओर से केस दर्ज करने में आनाकानी होती है तो कोर्ट की शरण ली जाएगी। इस संबंध में अन्य लोगों का कहना है कि अखलाक परिवार की वजह से उनके गांव का नाम खराब हुआ है।

ये भी पढ़ें... दादरी कांड: बीफ की पुष्टि पर CM बोले-कौन क्या खाता है इससे मतलब नहीं

कोर्ट में पेश हुई थी लैब रिपोर्ट

गौरतलब है कि मंगलवार को इस मामले में मथुरा फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई थी, जिसमें कहा गया है कि अखलाक के घर से बरामद हुआ टुकड़ा गोमांस ही था।

ये भी पढ़ें... दादरी कांड: लैब रिपोर्ट में खुलासा, अखलाक के घर में था गाय का मांस

Next Story