अखलाक की गली में मिला धमकी भरा पत्र, लिखा हैं बिसाहड़ा में होगी खून की होली

By
Published on: 19 Oct 2016 5:37 AM GMT
अखलाक की गली में मिला धमकी भरा पत्र, लिखा हैं बिसाहड़ा में होगी खून की होली
X

नोएडाः बिसाहड़ा मामले में अब कोई तीसरा इसका फायदा उठाने का प्रयास कर रहा है। गांव में अखलाक वाली गली के सामने एक पत्र संजय राणा के नाम चस्पा मिला। इसमें यह लिखा है कि अखलाक की हत्या के आरोप में जेल में बंद युवकों को जेल में ही मार दिया जाएगा। धमकी भरे इस पत्र में लिखा है कि बिसाहड़ा में खून की खेली जाएगी। साथ ही संजय राणा को भी जान से मारने की धमकी लिखी है। पत्र लिखने वाले ने अपना नाम इस्लामुद्दीन लिखा है।

एक आरोपी की हो चुकी है मौत

-एक आरोपी रवि की चार अक्टूबर को न्यायिक अभिरक्षा में मौत हो चुकी है और 14 आरोपी अभी भी जेल में बंद हैं।

-ऐसे में गांव में आए इस पत्र से चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है। जेल प्रशासन भी इस पत्र के बाद चौकन्ना हो गया है।

ग्रामीणों में फिर बढ़ी परेशानी

-गांव में धमकी भरा पत्र मिलने के बाद ग्रामीण सतर्क हो गए हैं।

-जिस तरह से पत्र में यह लिखा है कि जेल में बंद युवकों को मार दिया जाएगा। यह पढ़कर ग्रामीण बेहद परेशान हैं।

-जेल प्रशासन से भी इस संबंध में बात की गई है और सभी युवकों को एक ही बैरक में रखा गया है।

शोक सभा में दो मिनट का रखा गया मौत

-बिसाहड़ा में अकलाख हत्याकांड के आरोपी रवीन की आत्मा की शांती के लिए बुधवार सुबह नौ बजे दो मिनट का मौत व्रत रखा गया।

-रवीन की पिता की गुजारिश पर यहा होने वाली शोक सभा को निरस्त कर दिया गया। मौन व्रत में गांव के ही लोग ही पहुंचे।

यह भी पढ़ें... अखलाक की हत्या के आरोपी को बताया शहीद, तिरंगे में लपेटी लाश, बिसाहड़ा में तनाव

पिता नहीं चाहते हो राजनिति

-शोकसभा में राजनीति न हो, इसलिए किसी भी तरह के पंडाल गांव में नहीं लगाए जाएंगे।

-रवीन के पिता ने पहले ही एलान कर दिया था कि वह बेटे की मौत पर राजनीति नहीं चाहते हैं।

-इसी वजह से नेताओं ने भी अब बिसाहड़ा गांव से दूरी बना ली है।

बड़े नेताओं ने किया था ऐलान

-रवीन की मौत के बाद गांव में आने वाले कुछ नेताओं ने बड़ी शोकसभा का एलान किया था, लेकिन ग्रामीणों ने इस पर सहमति नहीं दी थी।

-इसके बाद रवीन के पिता के अग्रह पर शोक सभा को मौन व्रत के कार्यक्रम में तब्दील कर दिया गया।

एसपी देहात अभिषेक यादव ने क्‍या कहा

-इस मामले में रिपोर्ट जारचा कोतवाली में दर्ज है।

-इस संबंध में बेहद बारीकी से जांच की जा रही है।

-जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, किसी पर शक जाहिर नहीं किया जा सकता है।

Next Story