×

कैराना पलायनः BJP विधायक सुरेश राणा बोले- खुद आकर हालात देखें CM

Rishi
Published on: 15 Jun 2016 5:48 AM IST
कैराना पलायनः BJP विधायक सुरेश राणा बोले- खुद आकर हालात देखें CM
X

[nextpage title="next" ]bjp-team

कैरानाः हिंदू परिवारों के पलायन के मुद्दे पर बीजेपी ने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर हमला और तेज कर दिया है। बुधवार को पार्टी की 8 सदस्यीय टीम कैराना के घर-घर जाकर हिंदुओं के पलायन की हकीकत जानने में जुटी रही। वहीं, शामली के थाना भवन सीट से बीजेपी विधायक सुरेश राणा ने सीएम अखिलेश यादव को चैलेंज किया है कि वह बीजेपी पर तोहमत लगाने की जगह खुद कैराना आकर हालात देखें।

उधर, लखनऊ में बीजेपी के स्टेट प्रेसीडेंट केशव मौर्य ने कहा है कि पार्टी चाहती है कि जो लोग भी पलायन करके गए, उनकी घर वापसी हो। मौर्य ने ये भी कहा कि किसी समुदाय के लोगों के डर की वजह से यूपी के किसी भी हिस्से में लोग अगर पलायन करते हैं, तो बीजेपी उनके हक में खड़ी होगी। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने आरोप लगाया कि यूपी सरकार अपनी कमियां छिपाने के लिए इस मामलेे को सांप्रदायिक रंग दे रही है।

क्या कहा सुरेश राणा ने?

-सुरेश राणा को सपा सरकार ने मुजफ्फरनगर में हुए दंगों का आरोपी बनाया था।

-राणा ने कहा कि वह तीन साल से लगातार कैराना से पलायन के मामले को विधानसभा में उठाते रहे हैं।

-उन्होंने कहा कि कैराना में भय का वातावरण चरम पर पहुंच गया है।

-राणा ने आरोप लगाया कि अगर सीएम अखिलेश चाहते, तो हालात को पहले ही कंट्रोल कर सकते थे।

-अखिलेश ने पलायन संबंधी बीजेपी के आरोपों को गलत बताया था, मीडिया के एक वर्ग पर भी भड़के थे।

यह भी पढ़ें...BJP विधायक संगीत सोम बोले-UP में पाकिस्तान जैसा माहौल नहीं बनने देंगे

जांच में जुटी रही बीजेपी की टीम

-बीजेपी की 8 सदस्यों की टीम कैराना पहुंचकर अपने सांसद हुकुम सिंह के आरोपों की जांच में जुटी रही।

-हुकुम सिंह ने कैराना से 346 हिंदू परिवारों के पलायन का आरोप लगाते हुए उनके नामों की लिस्ट जारी की थी।

-बीजेपी की टीम ने हुकुम सिंह से बात की, कई घरों में जाकर हालात जानने की कोशिश की।

-सांसद राघव रतनपाल ने कहा कि सैकड़ों लोग पलायन कर चुके हैं, यूपी सरकार केंद्र से सहयोग करे।

यह भी पढ़ें...पलायन का सच: मेरा मकान बिकाऊ नहीं है, मकान मालिक ने की DM से शिकायत

बीजेपी के जांच दल में कौन-कौन?

-बीजेपी की जांच दल का नेतृत्व विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना कर रहे हैं।

-इस दल में विधानमंडल में सचेतक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, बागपत के सांसद डॉ. सतपाल सिंह हैं।

-इनके अलावा सहारनपुर के सांसद राघव लखनपाल शर्मा, बुलंदशहर के सांसद डॉ. भोला सिंह भी हैं।

-अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप और यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल भी जांच दल में हैं।

यह भी पढ़ें...कैराना पलायन: हुकुम सिंह ने माना- घर छोड़कर जाने वालों में मुस्लिम भी

पांच विपक्षी दलों की टीम भी जाएगी कैराना

-जेडीयू, सीपीएम, सीपीआई, एनसीपी और आरजेडी ने बनाई टीम।

-इन पार्टियों के नेता भी कैराना में हकीकत की जांच करने जाएंगे।

-टीम में जेडीयू महासचिव केसी त्यागी, सीपीएम के मोहम्मद सलीम होंगे।

-सीपीआई के डी. राजा, एनसीपी के डीपी त्रिपाठी और आरजेडी के मनोज झा भी कैराना जाएंगे।

केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट

-केंद्र सरकार ने कैराना के मसले पर अखिलेश सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

-केंद्र ने इस बारे में पहले चिट्ठी लिखी थी, लेकिन उसे अभी जवाब नहीं मिला है।

-बताया जा रहा है कि इस पूरे मसले पर पीएम मोदी खुद नजर रखे हुए हैं।

-केंद्र के तीन मंत्रियों को भी जांच के लिए कैराना भेजा जा सकता है।

यह भी पढ़ें...तो क्‍या सपा MLA नाहिद हसन के आतंक से हो रहा कैराना में पलायन?

अगले स्लाइड में देखिए वीडियो

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

देखिए कैराना में जांच का वीडियो

[/nextpage]



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story