×

BJP ने जारी किया पोस्टर, लिखा- खून से रंगी मथुरा सो रही सरकार

By
Published on: 15 Jun 2016 12:09 PM IST
BJP ने जारी किया पोस्टर, लिखा- खून से रंगी मथुरा सो रही सरकार
X

वाराणसीः बीजेपी ने काशी में एक विवादित पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर द्वारा प्रदेश सरकार पर निशाना साधा गया है। इस पोस्टर में एक आदमी द्वारा दूसरे को गोली मारते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में दूसरी तरफ कमल का फूल बनाया गया है और स्लोगन ' खून से रंगी मथुरा सो रही सरकार लिखा है।



Next Story