×

BJP प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ उठाई आवाज, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

Admin
Published on: 10 April 2016 3:02 PM IST
BJP प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ उठाई आवाज, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
X

इलाहाबाद: बीजेपी के नए यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का विरोध करना जिला महिला मोर्चा की मंत्री राजेश्वरी पटेल को भारी पड़ गया है। पार्टी ने राजेश्वरी के ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से 10 साल के लिए निष्काषित कर दिया है। पार्टी आलाकमान ने कहा की ऐसे अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है ।

राजेश्वरी ने मांगा था जिला पंचायत का टिकट

-बीजेपी की महिला जिला अध्यक्ष सुमन गोस्वामी और उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी ने एक प्रेस नोट जारी किया।

-प्रेस नोट के जरिये कहा कि राजेश्वरी जिला पंचायत का टिकट भी मांग रही थीं।

-राजेश्वरी पार्टी में कभी सक्रिय नहीं रही।

-उनका कहना था कि राजेश्वरी पटेल के इस कदम पर काशी प्रांत के अध्यक्ष ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़ें ... केशव के अध्यक्ष बनते ही मचा घमासान, फूलपुर की प्रभारी ने दिया इस्तीफा

नेताओं के ऊपर तो केस होते रहते हैं

-सुमन गोस्वामी ने कहा कि राजेश्वरी पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर जो अनर्गल आरोप लगाए वो बिलकुल निराधार हैं।

-इसके जरिये वो सिर्फ प्रचार पाना चाहती थीं।

-महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी का कहना है कि केशव प्रसाद के ऊपर जो मुकदमे हैं, वो भी फर्जी हैं।

-विजयलक्ष्मी ने कहा कि नेताओं के ऊपर तो ऐसे केस होते रहते हैं, क्योंकि वो जनता के बीच रहते हैं।

-विरोधियों की साजिश के चलते अक्सर ऐसे केस लगा दिए जाते हैं।

केशव प्रसाद के ऊपर लगाए गंभीर आरोप

-बता दें, कि शनिवार को राजेश्वरी पटेल ने केशव प्रसाद के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

-उनका कहना था कि केशव प्रसाद के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं।

-जिसकी वजह से पार्टी की साफ-सुथरी छवि पर असर पड़ेगा।

-इससे विधानसभा चुनाव में पार्टी को गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ेंगे।



Admin

Admin

Next Story