×

आगरा: BJP नेता की हत्या के बाद बवाल, भीड़ ने एक आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

aman
By aman
Published on: 6 Jun 2017 1:24 AM IST
आगरा: BJP नेता की हत्या के बाद बवाल, भीड़ ने एक आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला
X

आगरा: प्रदेश में बढ़ते अपराध की आंच से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता भी नहीं बच पा रहे। आगरा में बीजेपी नेता नाथूराम वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पथराव और फायरिंग की। ग्रामीणों ने एक आरोपी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार डाला।

ये है घटनाक्रम:

-घटना डोकी थाना क्षेत्र के मेरा नारगंज गांव की है।

-सोमवार देर शाम को दो बाइक सवार बदमाशों ने नाथूराम को 6 गोलि‍यां मारी।

-गोलीबारी में नाथूराम की मौके पर ही मौत हो गई।

-हत्या का एक आरोपी ग्रामीणों के हाथ लग गया।

-दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा।

-गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

पुलिस वैन में लगाई आग

-गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव और फायरिंग की।

-ग्रामीण अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

-ग्रामीणों ने मौके से बीजेपी नेता के शव को उठने नहीं दिया।

-मौके पर मौजूद भीड़ ने पुलिस की पीआरबी वैन में भी आग लगा दी।

-स्थिति पर नियंत्रण के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मौके पर पहुंचे आईजी, एसएसपी औऱ डीएम

-बीजेपी नेता की हत्या की सूचना पर आईजी, एसएसपी औऱ डीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं।

-आईजी आगरा अशोक मुथा जैन का कहना है कि समरत सिंह और उसके भाई ने नाथूराम की गोली मारकर हत्या कर दी।

-हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story