×

हमलावर ने BJP नेता से पहले पूछा ये सवाल, फिर मार दी गोली

Admin
Published on: 21 April 2016 7:05 AM GMT
हमलावर ने BJP नेता से पहले पूछा ये सवाल, फिर मार दी गोली
X

मेरठ: नौचंदी थाना के शास्त्रीनगर के सैंट्रल मार्केट में स्कूटी सवार हमलावरों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने एक युवक को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया है। हत्या से आक्रोशित व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

यह भ्‍ाी पढ़ें... RLB स्टूडेंट रेप एंड मर्डर केस में नया खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

police-station एसएसपी दिनेश चंद्र दूबे

क्‍या है मामला

-शास्त्रीनगर के सैंट्रल मार्केट में विशाल फूड्स के नाम से एक दुकान है।

-इसके मालिक सुंदर लाल सैनी हैं। उन्होंने अपने छोटे बेटे विशाल के नाम से चाट की दुकान खोली है।

-बुधवार को बड़ा बेटा मोहित अपने पिता के साथ दुकान पर बैठा था।

-इसके अलावा चार नौकर सागर, प्रिंस, गोपाल और सचिन भी दुकान पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें... डबल गार्ड मर्डर केस : बैंक का जेनरेटर ऑपरेटर ही निकला मास्टर माइंड

बीजेपी नेता है मोहित

-मोहित बीजेपी युवा मोर्चा वार्ड 47 का कोषाध्यक्ष है।

-रात करीब साढ़े दस बजे मोहित अपने नौकर सागर के साथ बाजार से कुछ सामान खरीदने गया।

-मोहित दुकान से थोड़ा आगे बढ़ा तभी सामने से आई एक स्कूटी पर सवार तीन युवकों ने उसे रुकने को कहा।

नौकर को थप्‍पड़ मारकर भगाया

-मोहित जैसे ही रुका तभी स्कूटी पर सवार एक हमलावर ने कहा कि भाई मोहित मुझसे क्या गलती हो गई।

-इतना कहने के बाद उसने मोहित पर गोली चला दी।

-दूसरी स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने मोहित के साथ बैठे नौकर सागर को थप्पड़ मारकर भगा दिया।

व्‍यापारियों ने किया हंगामा

-गोलियों की आवाज सुनकर व्यापारी भाग कर आए और मोहित को लेकर लोकप्रिय हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

-मोहित की मौत की खबर सुनते ही व्यापारियों ने हंगामा शुरू कर दिया।

एसएसपी ने क्‍या कहा

-मौके पर पहुंचे एसएसपी दिनेश चंद्र दूबे, एसपी सिटी ओमप्रकाश, सीओ वीर कुमार ने व्यापारियों को शांत कराया

-एसएसपी ने कहा कि नामजद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई हैं।

-बहुत जल्द आरोपी को अरेस्‍ट कर मर्डर के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

Admin

Admin

Next Story