×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्टिंग में फंसे BJP नेता, जानें टोरेंट मामले में बैकफुट पर क्‍यों आए

Newstrack
Published on: 16 Jun 2016 11:51 AM IST
स्टिंग में फंसे BJP नेता, जानें टोरेंट मामले में बैकफुट पर क्‍यों आए
X

आगरा: बीजेपी के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता का एक स्टिंग आॅपरेशन वायरल हुआ है। इस स्टिंग में बीजेपी नेता ने पीएम मोदी पर टोरेंट के परिचित होने का आरोप लगाया। साथ ही टोरेंट पॉवर पर आरोप लगाते हुए टोरेंट द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को पैसे देने की बात कही। प्रमोद ने स्टिंग में बिना नाम लिए कहा कि गुजरात से 8 बार के सांसद ने टोरेंट के पक्ष में आन्दोलन रोकने को कहा था। इस स्टिंग के वायरल होते ही बीजेपी की स्थानीय राजनीति में भूचाल आ गया है।

स्टिंग में क्या बोले बीजेपी नेता

-बीजेपी नेता प्रमोद गुप्ता ने कहा कि मेरे घर चार लोग आए मिस्टर संग्रानी, मिस्टर ठक्कर, मिस्टर ओमवीर।

-उन्होंने बैठकर बातचीत की और आग्रह किया कि आप अपने आन्दोलन को वापस ले लो।

-इसमें अपने जो मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट 8 बार से गुजरात से हैं वह टोरेंट पॉवर वालों के मित्र हैं और मोदी जी भी इनके डायरेक्ट मित्र हैं।

-उनका फोन डायरेक्ट अहमदाबाद से मेरे पास आता है और मुझसे आन्दोलन को स्थगित करने के लिए बोलते हैं।

-मैंने कहा साहब आन्दोलन तो मैं स्थगित नहीं करूंगा।

-मैंने रुपरेखा बनाई थी कि शहीद स्मारक से प्रारंभ करेंगे एमजी रोड से होकर उनका घेराव करेंगे।

-हमारी जो शर्ते थीं उनको पूरा करने के लिए मनवाने के लिए मजबूर करेंगे।

-ये पूरा प्लान था उनसे बहुत आग्रह दुराग्रह हुआ।

-प्रमोद ने कहा कि वे लोग 5 लाख रुपए का ऑफर लेकर आए थे लेकिन ईश्वर की सौंगंध खाकर कहता हूं पांच रुपए का दागी नहीं हूं, लेकिन दूसरे लोगों ने पैसे लिए।

-जबकि 2009 के तत्कालीन जनप्रतिनिधियों में बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग और सांसद राम शंकर कठेरिया भी शामिल थे।

क्या है मामला

-बीजेपी नेता प्रमोद गुप्ता जिनका स्टिंग किया गया वो 2009 के समय बीजेपी के शहराध्यक्ष थे।

-उस समय तत्कालीन बसपा सरकार द्वारा आगरा में टोरेंट पॉवर को शहर बिजली सप्लाई का ठेका मिला था।

-इसका विरोध बीजेपी नेताओं ने शुरू कर दिया था।

-एक बड़े आन्दोलन की तैयारी में जुटी बीजेपी अचानक ही बैकफुट पर आखिर क्यों आ गई।

-इसका खुलासा बुधवार को बीजेपी नेता के स्टिंग से हुआ।

-स्टिंग में बीजेपी के सांसद और तत्कालीन गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी पर टोरेंट के परिचित होने के आरोप लगे।

-इस स्टिंग में में बीजेपी नेता गुजरात के 8 बार से सांसद और तत्कालीन सीएम रहे नरेंद्र मोदी पर टोरेंट के परिचित होने का आरोप लगाया।

-उन्होंने यहां तक कहा कि गुजरात से 8 बार के सांसद ने टोरेंट के पक्ष में आन्दोलन रोकने को कहा था।

बीजेपी में आया भूचाल

इस स्टिंग के वायरल होते ही बीजेपी में भूचाल आ गया। नेताओं के फोन घनघनाने लगे वहीं नेता प्रमोद गुप्ता सबको सफाई देते नजर आए।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story