×

गुजरात से आनंदीबेन की हो सकती है छुट्टी, नितिन पटेल बन सकते हैं CM

Rishi
Published on: 16 May 2016 9:20 PM GMT
गुजरात से आनंदीबेन की हो सकती है छुट्टी, नितिन पटेल बन सकते हैं CM
X

नई दिल्लीः अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी गुजरात में सीएम बदलने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि आनंदीबेन पटेल को हटाकर स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल को सीएम बनाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो 19 मई को इस बारे में फैसला हो सकता है।

बीजेपी संसदीय बोर्ड लेगा फैसला

-19 मई को बीजेपी संसदीय बोर्ड की दिल्ली में बैठक होगी।

-पार्टी में आनंदीबेन को हटाने की उठ रही है आवाज।

-उन्हें हटाकर पंजाब का गवर्नर बनाया जा सकता है।

मुश्किल में हैं आनंदीबेन

-नरेंद्र मोदी के इस्तीफे के बाद 2014 में आनंदीबेन गुजरात की सीएम बनी थीं।

-राज्य में पाटीदार आंदोलन की वजह से बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी हुई।

-आंदोलन को रोक पाने में नाकाम रही हैं आनंदीबेन।

-बेटी अनार पटेल के भी एक घोटाले में नाम आने से दिक्कत।

कौन हैं नितिन पटेल?

-नितिन पटेल अभी गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री हैं।

-उन्हें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मोदी का करीबी माना जाता है।

-आनंदीबेन की कैबिनेट में नितिन सीनियर मंत्री हैं।

-बताया जा रहा है कि नितिन की अमित शाह से मुलाकात भी हुई है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story