×

BJP मेयर बीना अग्रवाल की हार्ट अटैक से मौत, आवास पर समर्थकों का जमावड़ा

By
Published on: 26 May 2016 4:36 PM IST
BJP मेयर बीना अग्रवाल की हार्ट अटैक से मौत, आवास पर समर्थकों का जमावड़ा
X

मुरादाबाद: बीजेपी मेयर बीना अग्रवाल की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। बुधवार रात करीब एक बजे बीना अग्रवाल को दिल का दौरा पड़ा था । उन्हें नाजुक हालत में गुरुवार सुबह दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां हॉस्पिटल पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

मुरादाबाद से मेयर बीना अग्रवाल के पति विनोद अग्रवाल शहर के मशहूर पीतल निर्यातक और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं। साल 2012 में लगभगग 70 हजार वोटों से बीना अग्रवाल ने दूसरी बार मेयर पद पर जीत हासिल की थी। मेयर पद की शपथ लेने के बाद बीना अग्रवाल की अगुवाई में मुरादाबाद नगर निगम ने तमाम ऐतिहासिक कार्य किए।

मेयर बीना अग्रवाल के परिवार में उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। बीजेपी मेयर बीना अग्रवाल की छवि एक कर्मठ नेता की थी। मेयर का पार्थिव शरीर देर शाम उनके पैतृक निवास पर लाया जायेगा। जहां शहर के लोग उनको श्रद्धांजलि देगें। वहीं मेयर के आवास पर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है।



Next Story