×

शत्रुघ्न सिन्हा के 'रामायण' पर चला BMC का हथौड़ा, खुद भी रहे मौजूद

aman
By aman
Published on: 9 Jan 2018 3:21 PM IST
शत्रुघ्न सिन्हा के रामायण पर चला BMC का हथौड़ा, खुद भी रहे मौजूद
X
शत्रुघ्न सिन्हा के 'रामायण' पर चला BMC का हथौड़ा, खुद भी रहे मौजूद

मुंबई: देश की व्यापारिक राजधानी में रहने वाले बीजेपी सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के आठ मंजिला इमारत 'रामायण' पर बीएमसी का हथौड़ा चला है। सिन्हा का यह मकान जुहू इलाके में है।

पिछले कुछ महीनों से बंगले में अवैध निर्माण की खबर बीएमसी को मिली थी। इसके बाद बीएमसी द्वारा कई नोटिस भेजा गया। बावजूद इसके कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद सोमवार सुबह बीएमसी अधिकारियों ने सिन्हा के आवास पर बुल्डोजर चलाया। ख़बरों के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा इस कार्रवाई के वक़्त वहां मौजूद थे। कार्रवाई के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अधिकारियों के साथ सहयोग किया। उन्होंने कहा, 'उनके घर में मामूली बदलाव हुए थे. मैंने बीएमसी कर्मचारियों को इस निर्माण को हटाने में पूरी तरह सहयोग किया।

ये भी पढ़ें ...शत्रुघ्न का फिर PM पर वार, कहा- बहुत हुआ पाकिस्तान, लौटें विकास मॉडल पर

सिन्हा ने कहा, 'मैंने नोटिसों का जवाब दिया था, लेकिन घर में मामूली गड़बड़ियों के कारण मैंने बीएमसी स्टाफ को इसे गिराने में समर्थन दिया। सरकार घर में शौचालय निर्माण को बढ़ावा दे रही थी। इसलिए हमने छत पर एक टॉयलेट बनवाया ताकि बिल्डिंग के कर्मचारी इसे इस्तेमाल कर सकें। हमने पूजा घर को भी फ़िलहाल शिफ्ट कर दिया है।'

ये भी पढ़ें ...शत्रुघ्न बोले-‘पद्मावती’ पर PM मोदी की चुप्पी को बहुत देर हो गई

बता दें बीजेपी सांसद अपने इस बंगले में परिवार वालों के साथ रहते हैं। सिन्हा ने अपने इस बंगले को आठ मंजिला इमारत में परिवर्तित किया था। जिसमें छत पर एक टॉयलेट, एक कार्यालय और एक पूजा घर बनवाया गया था। इस निर्माण को बीएमसी ने अवैध करार दिया।

इससे पहले महानायक अभिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े कलाकारों के बंगलों पर भी बीएमसी कार्रवाई कर चुकी है।

ये भी पढ़ें ...देश के माहौल से लेकर अमिताभ तक, जानिए शत्रुघ्न के ‘बेबाक बोल’



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story