×

दलितों की पिटाईः विरोध में गुजरात में कई जगह हिंसा, आज बंद का एलान

Rishi
Published on: 20 July 2016 7:21 AM IST
दलितों की पिटाईः विरोध में गुजरात में कई जगह हिंसा, आज बंद का एलान
X

अहमदाबादः गुजरात के ऊना में चार दलितों की पिटाई के मामले में समुदाय के उग्र लोगों का हिंसक विरोध मंगलवार को भी जारी रहा। आज इस मामले के विरोध में गुजरात बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया है। वहीं, इस मामले में चारों ओर से घिर रही बीजेपी अब बचाव में जुट गई है। शायद इसी वजह से घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद सीएम आनंदीबेन पटेल ने ऊना के हॉस्पिटल में भर्ती सभी पीड़ितों से मुलाकात करने का फैसला किया है।

दूसरी ओर, विपक्ष को इस मामले में बीजेपी पर हमला बोलने का मौका मिल गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार को ऊना जाने का एलान कर चुके हैं। वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी ऊना जाकर पीड़ितों से मिलेंगे। इस बीच, गुजरात में हिंसा में एक पुलिसकर्मी की मौत की खबर है। जबकि, तीन दलितों ने सामूहिक खुदकुशी की कोशिश की है।

गुजरात में कई जगह हिंसा

-दलितों की पिटाई के विरोध में गुजरात में कई जगह मंगलवार को भी हिंसा हुई।

-सोमवार को राजकोट और जामनगर में तीन सरकारी बसें जलाई गई थीं।

-मंगलवार को सौराष्ट्र के कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं।

-जामनगर के शंकर टेकरी में पुलिस ने हिंसक भीड़ पर आंसूगैस दागी।

दलितों ने खुदकुशी की कोशिश की

-जूनागढ़ के बांटवा में विरोध के तौर पर 3 दलितों ने सामूहिक खुदकुशी की कोशिश की।

-तीनों को माणावदर सिविल हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story