TRENDING TAGS :
परिवर्तन यात्रा में राजनाथ बोले-एक बार UP में बनवाएं हमारी सरकार, फिर देखें
शामली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने परिवर्तन रैली में कहा कि बीजेपी सरकार आपकी अपेक्षाओं पर खरी उतरी है। विरोधी हमारे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते हैं। हमारे पीएम और हमारे किसी भी मंत्री पर कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। हमने भारत माता के शीष को ऊंचा करने का काम किया है। दिल्ली के बाद आप यूपी में भी हमारी सरकार बनवाएं। यूपी की समस्याओं से हम निजात दिलाएंगे।
पूर्व की सरकारों में हुआ घोटाला
कोई भी नहीं कह सकता है कि हमारे पीएम या फिर हमारे किसी भी मंत्री पर घोटाले का आरोप लगा।
इससे पहले की सरकारों में लाखों नहीं करोड़ों के घोटाले हुए हैं।
मौका मिला तो यूपी का होगा विकास
यूपी का मैं सीएम रहा हूं। मैं यूपी के चप्पे चप्पे पर नजर रखता हूं मुझे पता है कि यूपी का विकास कैसे होगा।
अगर आपने हमे यूपी में सरकार बनाने का मौका दिया तो 10 साल के अंदर यूपी के हालात बदले नजर आएंगे।
- बीजेपी की सभा विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय में हुई।
- राजनाथ सिंह दोपहर करीब एक बजे हेलिकॉप्टर से कैराना पहुंचें और सभा को संबोधित किया।
-अखिलेश की रथ यात्रा के बाद बीजेपी ने 5 नवंबर को सहारनपुर से शुरू परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी।
पारिवारिक झगड़े से जनता का नुकसान
-सपा के पारिवारिक झगड़े की वजह से प्रदेश की जनता का नुकसान हो रहा है।
-सपा सरकार मेंं कानून व्यवस्था बदतर हो चुकी है।
-ओलावृष्टि आपदा मे केंद्र सरकार ने किसानों को राहत के तौर पर 30 हजार करोड़ रुपए मुहैय्या कराये थे।
-लेकिन राज्य सरकार से किसानों को अभी तक फसल बीमा योजना के अंतर्गत कोई लाभ नहीं मिल पाया है।
6 महीने में मिलेगा गन्ना किसानों का बकाया
-सपा सरकार में किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया गया है।
-अगर राज्य में बीजेपी की सरकार यूपी में आती है तो 6 माह के अंदर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान किया जाएगा।
-नौजवानो को रोजगार दिया जाएगा।
-सपा सरकार ने गांवों व शहरों में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था।
-अभी तक बिजली मुहैय्या नहीं कराई गई।
बीजेपी सरकार आने पर इन सभी समस्याओं का निस्तारण 6 माह के अंदर किया जाएगा। सपा सरकार में माताओं और बहनों की अस्मत लूटी जा रही है।
प्रदेश मे बीजेपी सरकार आने के बाद नौजवानों पर किए गए फर्जी मुकदमों की जांच की जाएगी। फसल बीमा में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
किसानों की जितनी भी फसल ख़राब हुई है पूरी फसल का पैसा मिलेगा ।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो...