×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM ने कहा- आजादी की 70वीं सालगिरह पर सभी सांसद निकालें तिरंगा यात्रा

By
Published on: 19 July 2016 2:31 PM IST
PM ने कहा- आजादी की 70वीं सालगिरह पर सभी सांसद निकालें तिरंगा यात्रा
X

नई दिल्ली: मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को संसद की कार्यवाही शुरु होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की संसदीय दल की बैठक बुलाई। इस दौरान पार्टी ने फैसला लिया कि आजादी की 70वीं सालगिरह पर पार्टी के सभी नेता और सांसद 15 से 22 अगस्त तक अपने संसदीय क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर तिरंगा यात्रा निकालें और जनता को सरकार की 70 उपलब्धियां गिनाएं। संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी समेत राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, कलराज मिश्र सहित तमाम सांसद मौजूद थे।

पीएम मोदी ने तिरंगे के साइज को लेकर दिए निर्देश

-बैठक में पीएम मोदी ने तिरंगा यात्रा के लिए तिरंगे की साइज को लेकर भी निर्देश दिए।

-पीएम मोदी ने कहा तिरंगा आठ फीट का होना चाहिए।

-इसे अपने हाथों में लेकर जाएं।

-आजादी के 70 साल में इस सरकार की 70 उपलब्धियां गिनाई जाएं।

यह भी पढ़ें ... नवजोत कौर ने कहा- सिद्धू का बीजेपी में वापस लौटने का कोई सवाल ही नहीं

दूसरे दलों के सांसदों को भी होना चाहिए शामिल

-पीएम मोदी ने इसके साथ ही 70 उपलब्धियां तलाशने के लिए जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सांसदों की कमेटी का भी गठन किया।

-यह कमेटी पूरी रिपोर्ट बनाकर सभी सांसदों को भेजेगी।

-पीएम ने कहा कि यह देश के गौरव की बात है और इसमें दूसरे दलों के सांसदों को भी शामिल होना चाहिए।



\

Next Story