×

BJP नेता ने जारी किया सपा का विवादित पोस्टर, शिवपाल को किया टारगेट

Newstrack
Published on: 11 Jun 2016 1:51 PM IST
BJP नेता ने जारी किया सपा का विवादित पोस्टर, शिवपाल को किया टारगेट
X

वाराणसी: संगम नगरी में बीजेपी की नेशनल एग्‍जीक्‍यूटिव की दो दिवसीय मीटिंग से ठीक एक दिन पहले बीजेपी नेता रूपेश पाण्‍डे ने एक और विवादित पोस्‍टर जारी किया है। इस पोस्‍टर में सपा के वरिष्‍ठ नेता शिवपाल यादव को टारगेट किया गया है। पोस्टर मे सबसे ऊपर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव और सीएम अखिलेश यादव की फोटो लगाई गई है।

यह भी पढ़ें... UP में BJP का ईमेल वार, सपा को टक्‍कर देने के लिए बनाई रणनीति

साथ ही बीच में शिवपाल की एक बड़ी फोटो लगाई गई है। पोस्‍टर में लिखा है कि 'यूपी हमारी जागीर है सबै भूमि शिवपाल की' हालांकि यह पोस्टर अभी सिर्फ सोशल साइट पर ही वायरल हुआ है।

रूपेश ने इससे पहले भ्‍ाी जारी किया था विवादित पोस्‍टर

यह भी पढ़ें...VIDEO: केशव को बताया कृष्ण अवतार, अखिलेश-राहुल कर रहे चीरहरण

-बीजेपी नेता रूपेश पाण्‍डे ने इससे पहले केशव प्रसाद मौर्या का कृष्ण अवतार वाला पोस्टर जारी किया था।

-इसके तुरंत बाद काशी के महानगर अध्यक्ष राजकुमार यादव और उपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी कोतवाली थाना पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें...अब अर्जुन रूप में दिखे मौर्या, एक और विवादित पोस्टर हुआ वायरल

-रुपेश पांडेय के खिलाफ 153 A-धार्मिक भावना भड़काने, 66-A IT एक्ट, 500-मानहानि और धारा-469 के तहत केस दर्ज कराया था।

-नेताओं ने इंस्पेक्टर को केशव प्रसाद मौर्या और पोस्टर लगाने वाले कार्यकर्ता रुपेश पांडेय के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी।



Newstrack

Newstrack

Next Story