TRENDING TAGS :
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’ ये है 8 बड़ी बातें
रायपुर: बीजेपी इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कोई भी मौका हाथ से गंवाना नहीं चाहती है। ज्यादा से ज्यादा वोटर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बीजेपी ने आज संकल्प पत्र की घोषणा कर दी। इसकी घोषणा रायपुर में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की। उनके साथ वहां के सीएम डॉ. रमन सिंह और अन्य नेतागण भी मौजूद थे।
सभी ने एक साथ मिलकर संकल्प पत्र जारी किया। अमित शाह और रमन सिंह पार्टी की तरफ से जारी किये गये घोषणापत्र में पूर्व की भांति इस बार भी कई लोक लुभावन वादे किए हैं। किसानों, छात्रों मजदूरों, महिलाओं और युवाओं को साधने की कोशिश की गई है।
बता दे कि बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस दौर में 18 सीटों पर मतदान होना है। दूसरे दौर की वोटिंग 20 नवंबर को होगी। मतगणना 11 दिसंबर को होनी है। तो आइये जानते है संकल्प पत्र की कुछ खास बातें।
1- मेधावी छात्रों को मुफ्त स्कूटी मिलेगी।
2- 9वीं कक्षा में प्रवेश करने वाले छात्रों मुफ्त साइकिल मिलेगी।
3- 12वीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त किताबें और यूनिफॉर्म दी जाएगी।
4- स्वास्थ्य बीमा 50 हजार से बढ़कर अब 1 लाख रुपये किया जाएगा।
5-किसानों की फसल ज्यादा समर्थन मूल्य पर खरीदी, और दाम बढ़ाएंगे।
6-2022 तक सभी को आवास देने का लक्ष्य
7-60 साल से ज्यादा उम्र के मजदूरों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये पेंशन।
8-महिलाओं को अपना व्यापार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण।
ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में बोले मोदी- पत्रकार की हत्या करने वालों को कांग्रेस बताती है क्रांतिकारी
ये भी पढ़ें...हजार रुपए में छत्तीसगढ़ विस चुनाव लड़ रही हैं प्रतिमा वासनिक
ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ विस चुनाव के पहले चरण में 22 फीसद करोड़पति व 12 फीसद अपराधी