×

स्मृति हुईं यूपी में CM कैंडिडेट तो फायदे में रहेगी BJP: प्रमोद कृष्णन

Admin
Published on: 27 Feb 2016 6:27 PM IST
स्मृति हुईं यूपी में CM कैंडिडेट तो फायदे में रहेगी BJP: प्रमोद कृष्णन
X

इलाहाबाद: कांग्रेस समर्थित आचार्य प्रमोद कृष्णन ने शनिवार को यह कहकर सबको चौंका दिया कि यदि बीजेपी यूपी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सीएम उम्मीदवार घोषित करती है तो इसका उसे ज़बरदस्त फायदा मिलेगा। प्रमोद कृष्णन के मुताबिक स्मृति ईरानी जाना पहचाना चेहरा हैं और वह जिस बेबाक अंदाज़ में बोलती हैं, वह लोगों को काफी पसंद आता है।

ऐसे में बीजेपी को उन्हें ही सीएम उम्मीदवार घोषित करना चाहिए। त्रिवेणी महोत्सव में शामिल होने इलाहाबाद पहुंचे प्रमोद कृष्णन ने स्मृति ईरानी को बीजेपी में पीएम मोदी के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय नेता भी बताया है।

प्रमोद कृष्णन ने क्‍या कहा?

-यूपी में 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए स्मृति ईरानी एक बेहतर मुख्‍यमंत्री के तौर पर नजर आती हैं।

-स्मृति को अगर अभी से बीजेपी यूपी के सीएम के लिए प्रोजेक्ट करती है तो वो बहुमत में आ सकती हैं।

-स्‍मृति को पहचान की जरूरत नहीं और उनकी श‍ख्सियत बीजेपी में दूसरे नेताओं के आगे बीस पड़ती है।

-प्रमोद कृष्णन ने कहा कि उनके आगे बाकी नेताओं की दुकान बंद हो चुकी है।



Admin

Admin

Next Story