×

केशव को कमान पर मनी जश्न की होली, ढोल-नगाड़े की थाप पर खूब थिरके वर्कर

Admin
Published on: 8 April 2016 9:34 PM IST
केशव को कमान पर मनी जश्न की होली, ढोल-नगाड़े की थाप पर खूब थिरके वर्कर
X

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने फूलपुर से सांसद केशव प्रसाद मौर्या को अध्यक्ष बना कर कमान सौंप दी है। जैसे ही ये खबर इलाहाबाद पहुंची बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, कानपुर, आगरा, झांसी में भी कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई।

लखनऊ में वर्कर्स ने की आतिशबाजी लखनऊ में वर्कर्स ने की आतिशबाजी

कौशांबी में ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते गाते बीजेपी और आरआरएस कार्यकर्ता मौर्या के घर पहुंच गए। नाचते गाते इन कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के ऊपर अबीर गुलाल लगाकर होली भी खेली और एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई। कार्यकर्ताओं की इस खुशी में केशव प्रसाद मौर्या के घर वाले भी शामिल हो गए और उन्होंने भी नाच गाकर अपनी खुशी साझा की। इन लोगों का कहना है की आने विधानसभा चुनाव में सूबे में केशव प्रसाद के नेतृत्व में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

केशव प्रसाद मौर्या के घर इस तरह हुआ जश्न केशव प्रसाद मौर्या के घर इस तरह हुआ जश्न



Admin

Admin

Next Story