×

भाजयुमो ने राहुल गांधी को बताया पागल, मेंटल हॉस्पिटल में बुक कराया बेड

Admin
Published on: 18 Feb 2016 2:43 PM IST
भाजयुमो ने राहुल गांधी को बताया पागल, मेंटल हॉस्पिटल में बुक कराया बेड
X

लखनऊ: यूपी बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव अभिजात मिश्र ने गुरुवार को राहुल गांधी के लिए लखनऊ के मेंटल हॉस्पिटल नूर मंजिल में एक बेड बुक करवा दिया। कैसरबाग स्थित नूर मंज़िल के सामने हाथों में तख्तियां और राहुल गांधी की हास्यादपद तस्वीरों के साथ सैकड़ों युवाओं ने प्रदर्शन किया। बीजेपी युवा मोर्चा ने राहुल गांधी के लिए get well soon के साथ उनके लिए फूलों का गुलदस्ता भी अस्पताल परिसर में रखवाया।

अभिजात मिश्र ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरह कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है, उससे राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। संसद के पिछले कई सत्र राहुल के पागलपन की वजह से बर्बाद हुए। जब राहुल गांधी सत्ता में थे तब उन्होंने ऐसा कोई भी सवाल संसद में नहीं उठाया।

जेएनयू दौरा पागलपन का नतीजा

अभिजात मिश्र ने राहुल गांधी के जेएनयू दौरे को मूर्खतापूर्ण बताया। उनके मुताबिक, स्वस्थ लोकतंत्र में विरोध जायज है, लेकिन राष्ट्रविरोधी ताकतों को शह देना भी राष्ट्रद्रोह होता है । इसीलिए वो राहुल गांधी के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उन्हें लखनऊ दौरे पर बेहतर इलाज की जरूरत है। इससे पहले 16 फरवरी को केजीएमयू के स्टूडेंट रह चुके विनोद ने राहुल गांधी का मेडिकल कार्ड बनवाया था।



Admin

Admin

Next Story