TRENDING TAGS :
बिजनौर में हफ्ते भर बाद फिर ब्लास्ट, एक बच्चे की मौत दूसरा घायल
बिजनौर: बिजनौर के चांदपुर में आठ दिन पहले हुए ब्लास्ट में छह लोगों की मौत को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि बुधवार को खेलते समय कूड़े के ढेर में विस्फोट से दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए। झुलसे बच्चों में एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामले को हफ्ते भर पहले हुए विस्फोट से जोड़कर देख रही है।
कैसे हुई घटना
-चांदपुर में कब्रिस्तान के पास शादाब पुत्र रियासु और सुहेल पुत्र शराफत गिल्ली डंडा खेल रहे थे।
-खेलते समय गिल्ली एक कूड़े के ढ़ेर पर जा गिरी।
-बच्चे जब कूड़े के ढेर से गिल्ली उठाने लगे तो अचानक विस्फोट हो गया।
-विस्फोट में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।
-झुलसे बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
-इलाज के दौरान शादाब की मौत हो गई।
-सुहेल को मेरठ रेफर कर दिया गया है।
यहीं डाला गया था पिछले विस्फोट का मलबा
परिजनों की मानें तो कुछ दिन पहले चांदपुर में हुए ब्लास्ट का मलबा नगर पालिका कर्मियों ने शहर से बाहर डाला था। ये वही जगह है जहां मलबा डाला गया था। आशंका है कि ये विस्फोट उसी मलबे में बचे बारूद की वजह से हुआ है।
पुलिस विभाग में हड़कंप
उधर विस्फोट की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले को घुमाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि ये दोनों बच्चे कहीं और से बारूद लेकर आए थे और एक गड्ढे में रखकर जला रहे थे। उसी दौरान ये हादसा हो गया।
इस घटना पर जिले के एसपी सुभाष बघेल ने कहा कि सात दिन पहले हुए विस्फोट से जोड़कर इसकी जांच की जाएगी।