×

जाकिर नायक पर आमिर की खरी-खरी, कहा- आतंकवाद का मजहब से कोई वास्ता नहीं

By
Published on: 7 July 2016 4:33 PM IST
जाकिर नायक पर आमिर की खरी-खरी, कहा- आतंकवाद का मजहब से कोई वास्ता नहीं
X

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ईद के मौके पर मीडिया के सामने आए। मीडिया से बात बातचीत में आमिर ने विवादित इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नायक का विरोध किया। आमिर ने जाकिर नायक को बैन करने के सवाल का पर कहा, 'जो लोग आतंकवाद फैलाते हैं उनका मजहब से कोई लेना-देना नहीं है।'

और क्या कहा आमिर ने ?

-आमिर ने साफ कहा, जो लोग धर्म के नाम पर कट्टरता फैला रहे हैं भले ही उनका तर्क जो भी हो गलत है।

-आमिर बोले, वो कितना भी कहें कि ये सब धर्म के लिए कर रहे हैं आखिर में गलत ही साबित होता है।

-यदि ऐसे लोग मजहब की बात करते हैं तो प्यार-मोहब्बत की बात होनी चाहिए।

-उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमलों में नाम सामने आने के बाद एनआईए जाकिर नायक के बयानों की जांच कर रही है।



Next Story