×

इरफान खान ने की ढाका हमले की निंदा, पूछा- अब क्यों चुप हैं मुसलमान

By
Published on: 3 July 2016 5:00 PM IST
इरफान खान ने की ढाका हमले की निंदा, पूछा- अब क्यों चुप हैं मुसलमान
X

मुंबई: अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में छा जाने वाले बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में हुए हमलों की निंदा की है। इरफान खान ने अपने फेसबुक पेज पर ढाका हमले के पीड़‍ितों के लिए संवेदना जाहिर की। इरफान ने मुस्लिम समुदाय की चुप्‍पी पर सवाल भी उठाए। बता दें, कि कुछ ही दिन पहले इरफान ने ईद-उल-जुहा को लेकर विवादित बयान दिया था।

यह भी पढ़ें ... इरफान खान ने ईद-उल-जुहा को लेकर दिया विवादित बयान, जाने क्या कहा?

इरफान ने फेसबुक पर लिखा

-बचपन में मजहब के बारे में कहा गया था कि आपका पड़ोसी भूखा हो तो आपको उसको शामिल किए बिना अकेले खाना नहीं खाना चाहिए।

-बांग्‍लादेश की खबर सुनकर अंदर अजीब वहशत का सन्‍नाटा है।

-कुरान की आयतें ना जानने की वजह से रमजान के महीने में लोगाें को कत्‍ल कर दिया गया।

-हादसा एक जगह होता है, बदनाम इस्‍लाम और पूरी दुनिया का मुसलमान होता है।

-वो इस्‍लाम जिसकी बुनियाद ही अमन, रहम और दूसरों का दर्द महसूस करना है।

-ऐसे में क्‍या मुसलमान चुप बैठा रहे और मज़हब को बदनाम होने दे?

-या वो खुद इस्‍लाम के सही मायने को समझे और दूसरों को बताए, कि जुल्‍म और कत्‍लोंघरात (नरसंहार) करना इस्‍लाम नहीं है।



Next Story