×

अभिजीत ने किया ट्वीट- कुलभूषण की फांसी रोको, पाकिस्तानी दिखें तो पेड़ से लटका दो

Rishi
Published on: 11 April 2017 11:08 AM IST
अभिजीत ने किया ट्वीट- कुलभूषण की फांसी रोको, पाकिस्तानी दिखें तो पेड़ से लटका दो
X

मुंबई: बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव उर्फ हुसैन मुबारक पटेल को पाकिस्तान में फांसी दिए जाने पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने ट्वीट किया, ''कुलभूषण की फांसी रोकी जानी चाहिए और भारत में जहां भी पाकिस्तानी दिखें, उन्हें पेड़ से लटका दो।'' साथ ही उन्होंने बॉलीवुड पर भी निशाना साधते हुए लिखा, '''आपको ऐसे ज्यादातर लोग बॉलिवुड में ही या फिर भट्ट और जौहर के घर में मिल जाएंगे। सारे खान, चुप क्यों हो''

यह भी पढ़ें...भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाक ने सुनाई मौत की सजा



पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को सोमवार (10 अप्रैल) को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई है। जाधव पर रॉ का एजेंट होने का आरोप था। जाधव को 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान से अरेस्ट किया गया था। भारत ने पाक के आरोपों को खारिज किया था।



जाधव पर पाक आर्मी एक्ट के फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल के जरिए केस चलाया गया और उन्हें मौत की सजा सुनाई गई। सोमवार को आर्मी चीफ जनरल कमर अहमद बाजवा ने इस पर मुहर लगा दी। खबरों के मुताबिक जाधव पर सभी आरोप साबित हुए हैं, उन्होंने मैजिस्ट्रेट और कोर्ट के सामने कबूल किया कि रॉ ने उन्हें विध्वंसक और जासूसी गतिविधियों को प्लान करने, कोऑर्डिनेट करने और ऑर्गनाइज करने की जिम्मेदारी दी थी।

बता दें कि पिछले साल पाकिस्तानी सेना ने जाधव का इकबालिया बयान जारी किया था जिसमें कथित रूप से कहा गया था कि जाधव भारतीय नौसेना के सेवारत अधिकारी हैं। भारत ने यह तो स्वीकार किया था कि जाधव रिटायर्ड नौसेना अधिकारी हैं, लेकिन भारत ने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story