TRENDING TAGS :
UP: अकाल तख्त ट्रेन में धमकी भरे खत के साथ मिला बम, दहशत में लोग
लखनऊ: अमेठी के पास आज शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से यात्रियों में दहशत फ़ैल गई। बम की खबर मिलते ही यात्रियों को तुरंत ट्रेन से उतार दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना भेज दी गई।
-जिसके बाद GRP इंस्पेक्टर फोर्स और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंच गए।
-जांच करने पर AC कोच के B3 में बम मिलने से GRP, RPF में हड़कंप मच गया।
-बम निरोधक दस्ते ने समय रहते निष्क्रिय कर दिया, जिससे कई लोगों की जान बच गई।
-बम मिलने की सूचना से सुरक्षा एजेंसियों में भी खलबली मच गई है।
आगे की स्लाइड में देखिए बम के साथ मिला पत्र
बम के साथ मिला एक पत्र
ट्रेन में मिला विस्फोटक सामग्री से एक पत्र भी मिला है, जो कि इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम से है और उसमें लिखा है कि दुजाना की शहादत का बदला अब हिंदुस्तान को चुकाना पड़ेगा। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।
क्या कहना है एसपी का
ट्रेन में बम मिलने को लेकर अमेठी के एसपी का कहना है कि 12318 कोलकाता-अमृतसर डाउन ट्रेन के AC-B3 कोच में मिला विस्फोटक देसी बम जैसा था। वहीं खत में अबू दुजाना की मौत का बदला लेने की बात के सवाल पर उनका कहना था कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत हो सकती है, लेकिन जांच शुरू हो गई है।