HC से महाराष्ट्र सरकार को फटकार, कहा- IPL मैच से ज्यादा जरूरी है पानी

Admin
Published on: 6 April 2016 9:29 AM GMT
HC से महाराष्ट्र सरकार को फटकार, कहा- IPL मैच से ज्यादा जरूरी है पानी
X

मुंबई: सूखे की मार झेल रहे महाराष्ट्र की स्थिति पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि स्टेडियम मेंटेनेंस के लिए जिस तरह पानी बर्बाद किया जा रहा है वह सही नहीं है। कोर्ट ने कहा कि मैच से ज्यादा पानी जरूरी है। कोर्ट ने पूछा-क्या सरकार राज्य के हालात देख रही है?

जस्टिस वीएम कनाडे ने नाराजगी जताते हुए कहा, आप ऐसे पानी कैसे बर्बाद कर सकते हैं। आपको हालात पता हैं? मराठवाड़ा में लोगों को चार से पांच दिन में एक बार पानी मिलता है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास पानी बचाने का कोई उपाय नहीं है तो मैच को राज्य से बाहर ट्रांसफर कर देना चाहिए।

एमसीए नहीं कराता है मैच

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि पिच पहले से तैयार की जा चुकी है और अब उन्हें मेंटेन रखने के लिए पानी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैच का आयोजन एमसीए नहीं कराता है।

महीनों से पानी के लिए तरह रहे हैं लोग

-याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि एक सप्ताह में वाटर लेवल 2 फीसदी तक नीचे गया है।

-ये गहरी चिंता का विषय है।

-लातूर और मराठवाड़ा जैसी जगहों पर लोग महीनों से पर्याप्त पानी के लिए तरस रहे हैं।

Admin

Admin

Next Story