TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BJP के चुनाव चिन्ह पर ग्रहण, बॉम्‍बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

By
Published on: 7 July 2016 8:17 PM IST
BJP के चुनाव चिन्ह पर ग्रहण, बॉम्‍बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
X

मुंबई: बीजेपी के चुनाव चिन्ह को लेकर बॉम्‍बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल को वापस लिए जाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने अदालत से अपील है कि वह चुनाव आयोग को इस संबंध में निर्देश दे।

चुनाव चिन्ह के गलत इस्तेमाल का आरोप

-याचिका में तर्क दिया गया है कि 'कमल' राष्‍ट्रीय फूल है।

-इसका किसी पार्टी के चुनाव चिन्‍ह के तौर पर इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकता।

-याचिका में आरोप लगाया गया है बीजेपी चुनावी लाभ के लिए कमल का इस्‍तेमाल कर रही है।

-याचिकाकर्ता का ये भी कहना है कि ये सीधा-सीधा (अनुचित उपयोग की रोकथाम) एक्ट 1950 का उल्‍लंघन है।

अगले हफ्ते हो सकती है सुनवाई

-याचिकाकर्ता हेमंत पाटिल ने कहा, 'कमल एक पवित्र फूल है जिसे पौराणिक कथाओं में महत्‍वपूर्ण स्‍थान प्राप्‍त है। यह भारतीय संस्‍कृति का शुभ चिन्‍ह है।कमल देवी लक्ष्‍मी का पुष्‍प है। यह धन, समृद्धि और उर्वरता का प्रतीक है।' याचिका पर अगले सप्‍ताह सुनवाई संभव है।



\

Next Story