TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO: ट्रैक पर खड़ा होकर ले रहा था सेल्फी, ट्रेन की चपेट में आकर मौत

Newstrack
Published on: 15 April 2016 4:23 PM IST
VIDEO: ट्रैक पर खड़ा होकर ले रहा था सेल्फी, ट्रेन की चपेट में आकर मौत
X

सहारनपुर: रेलवे ट्रैक पर आ रही ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में एक स्टूडेंट की जान चली गई। घटना शुक्रवार सुबह की है। अजमेर-हरिद्वार एक्सप्रेस की चपेट में आने से स्टूडेंट की मौत हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक स्टूडेंट के दोस्त चिल्लाते रहे कि पीछे ट्रेन आ रही है, लेकिन वह ट्रैक से नहीं हटा और ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद डर से स्टूडेंट के दोनों दोनों दोस्त मौके से फरार हो गए।

क्या है मामला ?

-कोतवाली नगर क्षेत्र के गीता कॉलोनी का रहने वाला था कार्तिकेय कक्कड़ (16 वर्ष)।

-कार्तिकेय, रेनबो स्कूल में दसवीं का स्टूडेंट था।

-हाल ही में उसकी बोर्ड की परीक्षा खत्म हुई थी।

-छुट्टियों की वजह से वो घर पर ही था।

-दोस्तों के कहने पर वह साइकिल से दिल्ली रोड की ओर निकल गया।

ये भी पढ़ें ...खाना बनाते समय छप्पर में लगी आग, जिंदा जले मां और तीन बच्‍चे

मीडिया से बात करता मृतक का दोस्त मीडिया से बात करता मृतक का दोस्त

दोस्तों के साथ घूमने निकला था

-इसी दौरान कार्तिकेय और उसके दोस्त कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र के चुनहेटी गाड़ा रेलवे फाटक के पास पहुंचे।

-फाटक बंद होने के कारण वे रुक गए।

-इसी दौरान दिल्ली की ओर से अजमेर-हरिद्वार एक्सप्रेस आ रही थी।

-ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की लिए कार्तिकेय रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया।

ये भी पढ़ें ...यूक्रेन से लाए प्रणव शांडिल्य के शव का हुआ अंतिम संस्कार, मां को अब तक नहीं दी जानकारी

दोस्त चिल्लाते रहे लेकिन नहीं माना

-इस बीच उसके साथी चिल्लाते रहे कि वह ट्रैक से हट जाए, पीछे ट्रेन आ रही है।

-लेकिन कार्तिकेय नहीं माना और ट्रैक पर खड़ा हो सेल्फी लेता रहा।

-सेल्फी के चक्कर में वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

-ट्रेन के इंजन में फंसकर कार्तिकेय का शरीर काफी दूर तक घिसटता रहा।

कार्तिकेय की पुरानी तस्वीरें कार्तिकेय की पुरानी तस्वीरें

मोबाइल की मदद से पुलिस पहुंची परिजन तक

-इस बीच शव के परखच्चे उड़ गए।

-हादसे को देखकर उसके दोनों दोस्त बुरी तरह घबरा गए और मौके से फरार हो गए।

-मौके पर जमा भीड़ ने मामले की जानकारी थाना रामपुर मनिहारान को दी।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल की मदद से कार्तिकेय के परिजनों को दी।

कार्तिकेय को बचपन से था फोटो खिंचवाने का शौक

सेल्फी लेने के चक्कर में जान गंवाने वाले कार्तिकेय को फोटो खिंचवाने का शौक बचपन से था। कार्तिकेय के फेसबुक अकाउंट पर उसकी कई तस्वीरें उसके इस शौक को दिखाती है। उसके एफबी अकाउंट पर दोस्तों के साथ ग्रुप फोटो और बचपन की तस्वीरें अपलोड हैं। कार्तिकेय को साईकलिंग का भी शौक था।

'बस दुआ में याद रखना'

कार्तिकेय ने फेसबुक पर अपनी फोटो के कैप्शन में एक जगह लिखा था कि 'दुनिया में रहने के लिए सिर्फ दो ही जगह है। किसी के दिल में या किसी की दुआ में। दिल तो हमारे नसीब में नहीं, बस दुआ में याद रखना।' कार्तिकेय की अब सिर्फ यादें बची हैं।

मौके पर पहुंचे परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए और दाह संस्कार कर दिया।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story