×

ब्रिक्स समिट: PM मोदी बोले- शांति और विकास के लिए सहयोग जरूरी

aman
By aman
Published on: 4 Sept 2017 9:58 AM IST
ब्रिक्स समिट: PM मोदी बोले- शांति और विकास के लिए सहयोग जरूरी
X

श्यामेन: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, कि 'ब्रिक्स में पांचों सदस्य देश बराबर हैं। कोई किसी से छोटा या बड़ा नहीं हैं। शांति पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'शांति के लिए ब्रिक्स में सहयोग जरूरी है।'

पीएम मोदी ने कहा, 'हमने काले धन की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए हैं। काले धन और भ्रष्टाचार के लिए हमने लड़ाई छेड़ी है जिसे विश्वस्तर पर ले जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वछता हमारा पहला लक्ष्य है और हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।'

ये भी पढ़ें ...ब्रिक्स सम्मलेन: चीन पहुंचे PM मोदी, गूंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे

विकास के लिए कर्ज देना शुरू किया

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'ब्रिक्स देशों ने विकास के लिए कर्ज देना शुरू कर दिया है। जिसका सही उपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा, ब्रिक्स देशों पर बदलाव की जिम्मेदारी है। शांति के लिए आपसी सहयोग जरूरी है। सदस्य देश को इस ओर ध्यान देना होगा।'

ये भी पढ़ें ...PM मोदी को ब्रिक्स सम्मलेन में फलदायी वार्ता की है उम्मीद

आतंकवाद को बताया मुख्य मुद्दा

पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को मुख्य मुद्दा बताया। उन्होंने कहा, कि 'हमारा देश युवा है यही हमारी ताकत है। हमारा मिशन गरीबी को हटाना, स्वास्थ्य, सफाई, कौशल, खाद्य सुरक्षा, लैंगिक समानता एवं शिक्षा सुनिश्चित करना है। साथ ही पीएम मोदी कहा कि एक ताकतवर ब्रिक्स पार्टनरशिप के लिए इनोवेशन विकास का जरिया बन सकता है।'

ये भी पढ़ें ...ब्रिक्स में पाकिस्तान के आतंकवाद पर चर्चा नहीं : चीन







aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story