TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ब्रिटिश NAVY अफसर ISIS में शामिल, जहाजों से हो सकता है हमला

Admin
Published on: 8 May 2016 10:58 AM IST
ब्रिटिश NAVY अफसर ISIS में शामिल, जहाजों से हो सकता है हमला
X

लंदनः ब्रिटेन का एक मर्चेंट नेवी अधिकारी आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गया है। सुरक्षा विशेषज्ञों ने अंदेशा जताया है कि आईएसआईएस अब जहाजों के जरिए बड़े हमले कर सकता है।

कुवैत का मूल निवासी है अलोसैमी

-आईएसआईएस में शामिल होने वाले अधिकारी का नाम अली अलोसैमी है।

-उसकी उम्र 28 साल है।

-अलोसैमी ने प्रतिष्ठित साउथ टाइनेसाइड कॉलेज के मरीन स्कूल में पढ़ाई की है।

-वह अपने एक कुवैती दोस्त के साथ ही रहता था।

-सीरिया में असद सरकार के अत्याचारों की बात कहता था।

फाइल फोटो- अली अलोसैमी फाइल फोटो- अली अलोसैमी

आतंकी संगठन के दस्तावेजों में है नाम

-अली अलोसैमी का नाम आईएसआईएस के दस्तावेजों में है।

-सीरिया जाने से पहले वह साउथ शील्ड्स, टायेन और वियर में रहा।

-कुवैत के एक तेल टैंकर जहाज पर काम कर चुका है।

अलोसैमी बन सकता है बड़ा खतरा

-विशेषज्ञों ने कहा है कि अली अलोसैमी बड़ा खतरा बन सकता है।

-उसे जहाजों के बारे में सारी जानकारी है।

-आईएसआईएस तेल या गैस टैंकरों के जरिए नौसेना पर कर सकता है हमले।

-आतंकी संगठन पहले विमानों पर हमले कर चुका है।



\
Admin

Admin

Next Story