TRENDING TAGS :
लगातार हो रहे आतंकवादी हमले पर ब्रिटिश PM थेरेसा मे बोलीं- ...बहुत हो गया
लंदन: ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने लंदन हमले की निंदा करते हुए कहा है कि 'अब वक्त आ चुका है कि हम कहें कि बहुत हो गया।' थेरेसा मे और लंदन के मेयर सादिक ख़ान आज आपात बैठक बुलाई है। ब्रिटिश पीएम ने कहा है कि आतंकवाद निरोधी रणनीति की समीक्षा की जाएगी।
ये भी पढ़ें ...लंदन में 2 जगह आतंकवादी हमलों में 6 लोगों की मौत, मारे गए तीनों आतंकी
बता दें, कि लंदन ब्रिज पर शनिवार रात को स्थानीय समय के अनुसार 10 बजकर आठ मिनट पर एक सफेद वैन ने पैदल चल रहे कई लोगों को टक्कर मारी। इस हमले में अब तक 7 निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जबकि 48 अन्य लोग घायल हुए हैं। गौरतलब है कि बीते तीन महीनों के भीतर लंदन में ये तीसरा हमला है।
ये भी पढ़ें ...लंदन आतंकी हमला : बॉलीवुड हस्तियों ने जताई संवदेना, हो क्या रहा है
'ये अल्लाह के लिए है'
इस हमले के बाद ज्यादातर राजनीतिक पार्टियों ने राष्ट्रीय चुनाव के लिए जारी प्रचार को रोक दिया है। घटना के समय मौके पर मौजूद बीबीसी संवाददाता हॉली जोन्स ने बताया, कि घटना के वक़्त वैन की रफ़्तार 50 मील प्रति घंटे के करीब रही होगी। एक चश्मदीद ने बीबीसी को बताया कि उसने एक हमलावर को एक महिला को 15 से 20 बार चाकू मारते वक्त 'ये अल्लाह के लिए है' चिल्लाते हुए सुना।