×

BSP नेता नसीमुद्दीन का विवादित बयान, कहा- भरोसेमंद नहीं मुस्लिम

Rishi
Published on: 30 July 2016 5:26 AM IST
BSP नेता नसीमुद्दीन का विवादित बयान, कहा- भरोसेमंद नहीं मुस्लिम
X

आगराः बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह के परिवार के खिलाफ अपशब्द कहने के मामले में घिरे बीएसपी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शुक्रवार को नया विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा कि मुसलमानों की विश्वसनीयता कम हुई है। यहां तक कि मैं भी अपनी बेटी को सगे भाई के घर नहीं छोड़ सकता।

क्या बोले नसीमु्द्दीन?

-आगरा छावनी विधानसभा सीट के कार्यकर्ता सम्मेलन में गए थे नसीमुद्दीन सिद्दीकी।

-उन्होंने कहा कि किताब में पढ़ा है कि यहूदी जब काम पर जाते थे तो अपनी जवान बेटी मुसलमान के घर छोड़ देते थे।

-यहूदी जानते थे कि कीमती सामान की तरह उनकी बेटी की इज्जत भी मुसलमान के घर महफूज रहेगी।

-नसीमुद्दीन ने कहा कि क्या आज इस तरह का यकीन कायम रह गया है।

-यहूदी तो छोड़िए, मैं अपनी बेटी को सगे भाई के घर छोड़ने के लिए तैयार नहीं हूं।

दयाशंकर मामले में घिरे हैं नसीमुद्दीन

-मायावती के खिलाफ दयाशंकर के अपशब्द इस्तेमाल करने पर बीएसपी ने लखनऊ में धरना दिया था।

-नसीमुद्दीन के खिलाफ भी एफआईआर हुई है कि उन्होंने दयाशंकर की बेटी और बहन के लिए अपशब्द कहा।

-इस मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाने की पुलिस जांच कर रही है।

-नसीमुद्दीन ने हालांकि 'बेटी-बहन पेश करो' को अपशब्द मानने से इनकार कर दिया था।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story