×

मायावती पर 4 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप लगाने वाले BSP MLAs सस्पेंड

Newstrack
Published on: 27 July 2016 1:48 PM IST
मायावती पर 4 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप लगाने वाले BSP MLAs सस्पेंड
X

लखनऊः हाल ही में बसपा ने अपने जिन दो विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया था और फिर उन्हें पार्टी में वापस ले लिया। उन्हीं दो विधायकों ने बसपा सुप्रीमो पर आरोप लगाया है कि मायावती ने हमारा टिकट 4-4 करोड़ में बेचा है। यह मुद्दा गरमाने के बाद बसपा ने इन दोनों विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया है ।

पलिया से विधायक रोमी साहनी और हरदोई के मल्लावां से विधायक बृजेश वर्मा ने बसपा मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में विधानसभा सीटों के लिए 2 से 10 करोड़ रुपए तक की वसूली की जा रही है। पार्टी विधायकों को भी इस मामले में बख्शा नहीं जा रहा है।

दयाशंकर की पत्नी और बेटी के विरोध में लगे नारों की निंदा

रोमी साहनी ने कहा कि भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह की पत्नी और बेटी के खिलाफ लगे नारों से उनको आघात पहुंचा है। हम उन नारों का घोर विरोध करते हैं। दयाशंकर की टिप्पणी की सजा उनकी 12 साल की मासूम बच्ची, पत्नी और मां को दी गई। यह प्रदेश व देश के लिए शर्मनाक घटना थी।

यह भी पढ़ें... स्वामी प्रसाद मौर्या ने BSP छोड़ी, कहा- मायावती दलित नहीं दौलत की बेटी

-चुनावी वर्ष में टिकटों की खरीद फरोख्त का दौर चल रहा है।

-अम्बेडकर और कांशीराम के सपनों को चकनाचूर करने का काम हो रहा है।

-इससे बसपा की बहुत बदनामी हो रही है।

यह भी पढ़ें... पूर्व MP जुगल किशोर ने कहा- BSP का सबसे सस्ता टिकट एक करोड़ 65 लाख

मायावती और नसीमुद्दीन ने टिकट के लिए 5 करोड़ मांगे

रोमी साहनी और बृजेश वर्मा ने कहा कि उन्हें 6 जुलाई को बसपा मुखिया मायावती के आवास पर बुलाया गया। वहां मायावती और नसीमुद्दीन ने इन लोगों से पलिया विधानसभा के लिए 5 करोड़ और मल्लावां विधानसभा के लिए 4 करोड़ मांगे। पैसा देने में असमर्थता जताने पर टिकट किसी और को देने की धमकी दी गई।

-यूपी में रिक्शा, ठेला चलाने वाले और मजदूर तक को पता चल चुका है कि बसपा में टिकट बिकता है।

-टिकटों की बिक्री का नंगा नाच कोआर्डिनेटरों के माध्यम से खुलेआम बेशर्मी के साथ हो रहा है।

-2017 के चुनावों की टिकटों की बिक्री में जो वसूली की गई हो वह पैसा गरीब बेटियों की शादी व शिक्षा के लिए खर्च किया जाए।

यह भी पढ़ें... BSP में दिखा मौर्या इफेक्‍ट, माया करा रहीं निकाले गए MLAs की घर वापसी

कौन हैं ये दोनों विधायक

बृजेश कुमार वर्मा और हरविंदर सिंह साहनी को एमएलसी चुनाव में क्रास वोटिंग के आरोप में मायावती ने पार्टी से निकाल दिया था। स्वामी प्रसाद मौर्या के जाने के बाद बीएसपी में डैमेज कंट्रोल के लिए हरदोई के मल्लावां से विधायक बृजेश कुमार वर्मा की पार्टी में वापसी की गई थी। बताया जा रहा था कि उन्होंने बसपा सुप्रीमों से लिखित माफी मांग ली थी। पलिया के विधायक हरविंदर सिंह साहनी उर्फ रोमी बसपा सुप्रीमो के आवास पर पहुंचे थे और उन्हें भी पार्टी में फिर शामिल कर लिया गया था। बसपा में इन दोनों विधायकों की घर वापसी डैमेज कंट्रोल के रूप में देखी जा रही थी।



Newstrack

Newstrack

Next Story