×

बहू की मौत: MP सहित 6 के खिलाफ तहरीर, फॉर्च्युनर के लिए मर्डर का आरोप

Admin
Published on: 6 April 2016 3:07 PM IST
बहू की मौत:  MP सहित 6 के खिलाफ तहरीर, फॉर्च्युनर के लिए मर्डर का आरोप
X

गाजियाबाद: बीएसपी के राज्यसभा एमपी नरेंद्र कश्यप की बड़ी बहू हिमानी की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई। हिमानी के पिता और पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप ने एमपी नरेंद्र कश्यप सहित पूरे परिवार पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। हिमानी के चाचा ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है मामला?

-हिमानी गोली लगे हालत में बुधवार को बाथरूम में मिली। सिर में दाहिने तरफ गोली लगी थी। गोली एमपी के लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली है।

-हिमानी को नेहरू नगर स्थित यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान डाॅक्टरों ने हिमानी को मृत घोषित कर दिया।

-उसके पति सागर भी इसी हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं।

-हिमानी के पिता ने newztrack.com से बात करते हुए कई सनसनीखेज आरोप लगाए।

-बेटी की मौत की सूचना पाकर गाजियाबाद पहुंचे।

हॉस्पिटल के बाहर हीरालाल कश्यप हॉस्पिटल के बाहर हीरालाल कश्यप

तीन साल पहले हुई थी शादी

-सांसद का परिवार संजय नगर के सेक्टर 23 में रहता है। एमपी के बड़े बेटे सागर की शादी हिमानी से 3 साल पहले हुई थी।

-बताया जाता है कि कुछ दिनों से पारिवारिक कलह चल रहा था। पुलिस हिमानी की मौत के कारणों की जांच में जुटी है।

क्या कहा हिमानी के पिता ने?

हिमानी के पिता हीरालाल कश्यप ने कहा- सुसरालवाले फॉर्च्युनर गाड़ी की मांग कर रहे थे। मैंने कुछ दिन में गाड़ी देने का आश्वासन दिया था। लेकिन उन लोगों ने मेरी बेटी को मार डाला। उसकी हत्या कर दी। मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज करा कर उसके कातिलों को सजा दिलाऊंगा।

उसने कहा था-पापा मुझे ये लोग मार डालेंगे

हीरा लाल ने कहा-अभी कुछ दिन पहले ही उसने फर्स्ट डिवीजन में बीएड पास किया था। 25 तारीख को उसने बदायूं आने को कहा था। लेकिन ससुरालवालों ने आने नहीं दिया। कुछ दिन पहले वो घर आई थी तो उसने कहा था कि पापा ये लोग मुझे मार डालेंगे। मैंने उसे समझा-बुझाकर भेजा था कि कुछ नहीं होगा।

तहरीर में क्या है?

-पति सागर कश्यप, देवर सिद्धार्थ कश्यप, सास देवेंद्री देवी, ससुर नरेंद्र कश्यप, नन्द सरिता, शोभा के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

इसमें कहा गया है कि ये सभी लोग हिमानी को फॉच्युनर गाड़ी के लिए मारते-पीटते थे।

-वह 25 मार्च को ससुराल आई थी तो बताया था कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।

-बुधवार को मुहल्ले के लोगों ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई।

तहरीर की कॉपी तहरीर की कॉपी

'कार्रवाई नहीं हुई तो कर लेंगे आत्मदाह'

हीरालाल कश्यप ने कहा- यदि पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं करती तो मैं परिवार के साथ संसद भवन के बाहर आत्मदाह कर लूंगा।

हर एंगल से हो रही जांच

-एसपी सलमान ताज पाटिल ने कहा-पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर विवेचना जारी है।

-शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



Admin

Admin

Next Story