×

BSP MP को पार्टी में शामिल कर बोली BJP-ये है मायावती का बर्थडे गिफ्ट

Newstrack
Published on: 15 Jan 2016 10:06 PM IST
BSP MP को पार्टी में शामिल कर बोली BJP-ये है मायावती का बर्थडे गिफ्ट
X

लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो मायावती को बर्थडे पर जोरदार झटका लगा है। बीएसपी के राज्यसभा एमपी जुगल किशोर ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बीजेपी ने इसे मायावती के लिए बर्थडे गिफ्ट बताया है।

समर्थकों के संग बदली पार्टी

-बसपा नेता ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को बीजेपी की मेंबरशिप ली।

-प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने उन्हें मेंबरशिप दिलाई।

-जुगल किशोर के समर्थकों ने भी नई पार्टी ज्वाइन की।

क्या कहा जुगल किशोर ने?

जुगल किशोर ने कहा-मायावती केवल पैसे की राजनीति करती हैं।

बीजेपी उत्साहित

-लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा- जुगल किशोर का बीजेपी में आना मायावती के वर्क कल्चर को स्पष्ट करती है।

-जुगल किशोर जी का बीजेपी ज्वाइन करना मायावती जी को जन्मदिन का तोफा है।

-ओम माथुर ने कहा-पीएम नरेंद्र मोदी गरीबों, वंचितों, दलितों के लिए काम कर रहे हैं।

-केंद्र सरकार की लोकप्रियता से एसपी और बीएसपी बौखला गए हैं।

-दलित नेताओं का पार्टी के प्रति रूझान बढ़ रहा है।



Newstrack

Newstrack

Next Story