मायावती बोलीं- किसान गोली खा रहा और BJP 'अच्छे दिन' का दावा कर रही

aman
By aman
Published on: 10 Jun 2017 9:36 PM GMT
मायावती बोलीं- किसान गोली खा रहा और BJP अच्छे दिन का दावा कर रही
X
फ़ाइल फोटो

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्य सरकारों पर गरीबों, किसानों और बेरोजगारों की उपेक्षा व अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, कि 'किसान गोली खा रहा है और बीजेपी सरकारें 'अच्छे दिन' का दावा कर रही हैं।'

मायावती ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकारें जिस तरह किसानों की अनदेखी कर रही हैं, उसके चलते किसान आंदोलन को मजबूर हैं। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में भी किसानों ने बीजेपी सरकारों की जुल्म-ज्यादती और भेदभाव के चलते आंदोलन किया और सरकार ने उन पर गोली चलवा कर उन्हें मरने पर मजबूर कर दिया।'

'चारों ओर सिर्फ अपराध बोल रहा है'

बसपा सुप्रीमो ने कहा, कि इतना सब होने के बाद भी बीजेपी और पीएम मोदी 'अच्छे दिन' आने का दावा कर रहे हैं। मायावती ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, कि 'उत्तर प्रदेश में भी इस पार्टी के नेताओं का अहंकारी, जातिवादी व सांप्रदायिक रवैया जारी है। इसकी वजह से प्रदेश की स्थिति सामान्य नहीं है। चारों ओर सिर्फ अपराध बोल रहा है।'

यूपी में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है

यूपी की पूर्व सीएम ने कहा, 'अस्पताल, थाने और सफाई तक का बुरा हाल है। इससे आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। लेकिन बीजेपी नेताओं और मंत्रियों द्वारा केवल खोखले आश्वासन और घोषणाओं का दौर जारी है।'

मंदसौर गोलीकांड की निंदा की

बसपा अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मंदसौर में आंदोलन कर रहे किसानों पर गोलीबारी और छह किसानों की मौत पर दुख जताते हुए निंदा की। कहा, कि यूपी में भी कुछ किसानों के मामूली कर्ज माफ किए गए, लेकिन इसका लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा। अन्य वादों की तरह यह भी केवल कागजी घोषणा बन कर रह गया है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story