×

मायावती ने कहा- गठबंधन को नहीं, बेदाग BSP को दें वोट, अखिलेश ने किया शिवपाल का अपमान

Rishi
Published on: 2 Feb 2017 2:03 PM IST
मायावती ने कहा- गठबंधन को नहीं, बेदाग BSP को दें वोट, अखिलेश ने किया शिवपाल का अपमान
X

बुलंदशहर/हाथरस: उत्तर प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव काफी नजदीक हैं। पार्टियां चुनाव-प्रचार में जमकर विरोधियों पर बयानबाजी कर रही हैं। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को बुलंदशहर में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन को वोट न देकर, बेदाग बीएसपी को वोट दें। इस चुनाव में सपा सरकार को काफी नुकसान होगा, क्योंकि अखिलेश ने अपने चाचा और मुलायम के भाई शिवपाल यादव को काफी अपमानित किया है। सपा में दोनों खेमे अंदर ही अंदर एक-दूसरे को हराएंगे। इस पार्टी को वोट देने से अल्पसंख्यक वोट बेकार होगा। इस सरकार में हर वर्ग के लोगों की हालत खराब है।

'सपा सरकार है अल्पसंख्यक विरोधी'

मायावती ने कहा कि सपा सरकार अल्पसंख्यक विरोधी है। इस सरकार में जंगलराज और बदमाशों का बोलबाला है। बुलंदशहर में हुआ गैंगरेप कांड शर्मनाक था। सपा सरकार में जनता खुद को असुरक्षित महसूस करती है। यूपी में आतंक का माहौल है। जनता का करोड़ों रुपया इस सरकार ने पानी की तरह बहा दिया।

बीजेपी पर क्या बोलीं मायावती ?

मायावती ने कहा कि मोदी सरकार में दलितों, अल्पसंख्यकों की अनदेखी की गई। बीजेपी यूपी में सीएम प्रत्याशी को चेहरा तक पेश नहीं कर पाई। कांग्रेस गलत नीतियों की वजह से सत्ता से बाहर हुई। मोदी सरकार ने जनता से झूठे वादे किए। कालेधन को लेकर बीजेपी ने वादा नहीं निभाया। बीजेपी केवल जुमलेबाजी करती है। लोगों को लुभाने के लिए नाटकबाजी करना मोदी को अच्छी तरह आता है। मोदी ने नोटबंदी से पहले अपने चहेतों का पैसा बदलवा दिया।

राजनीतिक स्वार्थ के लिए बीजेपी ने नोटबंदी का फैसला लिया था। ललित मोदी और विजय माल्या को बीेजपी ने बचाया। बीएसपी भ्रष्टाचारियों के सख्त खिलाफ है। बीजेपी ने भ्रष्टाचारियों को धनवान बना दिया। दलितों और अल्पसंख्यकों का बीजेपी ने काफी शोषण किया है। बीजेपी ने आरक्षण भी कम कर दिया। बीजेपी सरकार में देश में असुरक्षा का माहौल है। यह सरकार आरएसएस के एजेंडे पर चल रही है। बीजेपी सरकार दिल्ली पुलिस तक को नहीं संभाल पा रही है तो यूपी की कानून-व्यवस्था कैसे संभालेगी।

हाथरस में भी मायावती के दिखे तीखे तेवर

बुलंदशहर के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती हाथरस में विपक्षी पार्टियों पर बरसीं। वहां उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जोे भी काम किए गए हैं, वो उनकी सरकार में शुरू हुए थे। यूपी में सरकारी अधिकारी थोक के भाव बदल रहे हैं। नेताजी ने पुत्र मोह में अपने भाई शिवपाल यादव को अपमानित किया। ट्रिपल तलाक का मुद्दा उठाकर मुस्लिमों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। बीजेपी ने सिर्फ यूपी में आरएसएस को मजबूत किया है।

गोरक्षा, लव-जिहाद और आतंकवाद की वजह से अल्पसंख्यक लोगों को दबाया जा रहा है। बीजेपी यहां सरकार बनते ही आरक्षण को खत्म कर देगी, इसलिए बीजेपी को वोट मत देना। इस पार्टी को वोट देना पैरों पर कुल्हाड़ी मारने के बराबर है। बसपा की सरकार आते ही गुंडागर्दी करने वालों को जेल भेजा जाएगा। साथ ही जेल में जो निर्दोष लोग बंद हैं, उन्हें बाहर निकाला जाएगा। हाथरस का नाम फिर से महामाया नगर रखा जाएगा। अब कोई मूर्ति नहीं बनाई जाएगी, क्योंकि पिछली सरकार में यह सारा काम पहले ही हो चुका है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story