×

मायावती बोलीं- अल्पसंख्यकों को समझा जाता है आतंकवादी, पार्टियां कराती हैं सांप्रदायिक दंगे

Rishi
Published on: 3 Feb 2017 3:20 PM IST
मायावती बोलीं- अल्पसंख्यकों को समझा जाता है आतंकवादी, पार्टियां कराती हैं सांप्रदायिक दंगे
X

मुजफ्फरनगर/एटा: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए गठबंधन किया है। सपा में गुंडाराज है, वहीं, बसपा में चेहरे बेदाग हैं। सपा सरकार में अब तक करीब 500 से ज्यादा दंगे हो चुके हैं। सपा में बने दोनों खेमे एक-दूसरे को हराएंगे, जिसका फायदा बीजेपी को होगा। आज अल्पसंख्यकों को आतंकवादी की नजर से देखा जाता है। वहीं, एटा में मायावती बोलीं कि बीजेपी आरएसएस के जेंडे पर काम कर रही है। बता दें कि मुजफ्फरनगर में फेज-1 में 11 फरवरी को वोटिंग होनी है।

मायावती ने आगे कहा कि बीजेपी ने जनता से हवा-हवाई वादे किए। नोटबंदी से पहले धन्नासेठों का धन ठिकाने लगवा दिया। बजट में नहीं बताया कि कितना कालाधन जमा हुआ है। पीएम मोदी ने धन्नासेठों का ही सिर्फ भला किया है। अगर बीजेपी सत्ता में आई तो नोटबंदी जैसे दु:खदायी फैसले फिर लेगी और आरक्षण को भी खत्म कर देगी।

पार्टियां कराती हैं साम्प्रदायिक दंगे : मायावती

मायावती के मुताबिक, अगर इस बार भी सपा सरकार सत्ता में आई तो उत्तर प्रदेश में अपराध और जुल्म और बढ़ेगा। साम्प्रदायिक दंगे होते नहीं, पार्टियां कराती हैं, जिससे नुकसान आम जनता का होता है, पार्टियों का नहीं। इस बार चुनाव में विरोधी पार्टियों के हथकंडों में नहीं आना है। मुजफ्फरनगर दंगों में सपा सरकार नाकामयाब रही।

सरकार बनने पर क्या करेगी बसपा

मायावती ने कहा कि अगर इस बार चुनाव में उनकी पार्टी को जनता से बहुमत से जिताया तो भर्ती में हो रही धांधली खत्म हो जाएगी। वेस्ट यूपी के बेरोजगार नौजवानों का ध्यान रखा जाएगा. जिन योजनाों के नाम बदले गए हैं, उन्हें बहाल किया जाएगा। पीड़ित, शोषित, वंचित और दलितों के 1 लाख तक के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। गरीबों को जमीन के पट्टे दिए जाएंगे। इस बार कोई मूर्ति या संग्रहालय नहीं बनाया जाएगा। पलायन को रोक जाएगा।

एटा में क्या बोलीं मायावती ?

मायावती ने शुक्रवार को ही एटा में भी जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि बीजेपी जब दिल्ली की कानून-व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है तो फिर इतने बड़े प्रदेश को क्या संभालेगी। कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील की, कि बीजेपी ओपिनियन पोल फिक्स कराती है। उसे देखकर किसी भी तरह के बहकावे में न आएं।

यूपी में इस बार बसपा की ही सरकार बनेगी। बाबा साहेब के अथक प्रयासों से मिले आरक्षण और बाकी सुविधाओं को बीजेपी आरएसएस के एजेंडे पर चलकर खत्म करना चाहती है। बीजेपी को वोट देने का मतलब खुद के आरक्षण के खिलाफ वोट देना है। आर्थिक आधार पर भी बीएसपी आरक्षण की मांग करती है।

मायावती ने आगे कहा कि गरीब नौजवानों को उनकी जरूरतों के हिसाब से आर्थिक मदद दी जाएगी। प्रदेश में गरीब किसानों और मजदूरों से वसूली के लिए बैंक परेशान करते हैं। इनके 1 लाख तक के कर्जे माफ़ किए जाएंगे। गरीबों को जमीनों के पट्टे दिए जाएंगे। मैंने जो जमीन के पट्टे दिए हैं, उनको कब्जों से मुक्त करवाकर भू-माफियाओं को जेल में डाला जाएगा।

सपा सरकार के बड़े आर्थिक फैसले और नौकरियों में भर्ती की जांच कराई जाएगी। सपा सरकार की तरह किसी खाद क्षेत्र के विकास की जगह सब क्षेत्र का विकास कराया जाएगा। मेरी चार बार की सरकार में प्रदेश से किसी ने पलायन नहीं किया, बल्कि दूसरे राज्यों से वापस आए।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story