×

बिकनी डॉन को पकड़ने ब्रिटेन जाएगी बुलंदशहर पुलिस, पासपोर्ट हुआ रद्द

Admin
Published on: 23 April 2016 1:59 PM GMT
बिकनी डॉन को पकड़ने ब्रिटेन जाएगी बुलंदशहर पुलिस, पासपोर्ट हुआ रद्द
X

बुलंदशहर: बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए के कर्जदार और राज्यसभा एमपी विजय माल्या को देश की बड़ी जांच एजंसियां भले ही नहीं पकड़ पा रही हों, लेकिन यूपी पुलिस अब उन्हें तलाशने ब्रिटेन जाएगी। वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

बुलंदशहर सीजेएम कोर्ट के आदेश पर विजय माल्या और किंगफिशर के सीईओ के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

क्या है मामला ?

-बुलंदशहर के आकाश शर्मा ने फरवरी 2006 में डैक्कन एयरलाइंस में को-पायलट के तौर पर नौकरी ज्वाइन की।

-साल 2008 में किंगफिशर ने डैक्कन का अधिग्रहण कर लिया। इस अधिग्रहण के बाद पायलट आकाश को 2 लाख 26 हजार रुपए प्रति माह सैलरी मिलती थी।

-अगस्त 2012 से किंगफिशर ने मंदी और कंपनी के घाटे का बहाना बनाकर आकाश और उसके जैसे सैकड़ो कर्मचारियों की सैलरी रोक दी गई।

-अधिग्रहण के बाद किंगफिशर ने आकाश का टीडीएस तो काटा लेकिन इंकम टैक्स डिपार्टमेंट में जमा नहीं किया।|

यह भी पढ़ें ... मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लंदन के LADYWALK बंगले में दिखे विजय माल्या

आकाश ने विजय माल्या के खिलाफ दर्ज कराया केस

-आकाश के पिता वकील राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि 4 साल पहले किंगफिशर में पायलट रहे आकाश शर्मा ने 2014 में जब नौकरी छोड़ी तो विजय माल्या की कंपनी पर उनके वेतन का 44 लाख रुपया बकाया था।

-बुलंदशहर की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सितंबर 2014 में आकाश शर्मा ने अपनी सैलरी की वसूली के लिए विजय माल्या के खिलाफ केस किया।

-कोर्ट से बाहर हुए सैटलमेंट में आकाश शर्मा अपनी आधी सैलरी लेने पर राजी हो गए।

-किंगफिशर ने आकाश से यह वादा किया कि टीडीएस के 9 लाख रुपए कंपनी ने इंकम टैक्स डिपार्टमेंट में जमा कर देगी।

-लेकिन तय शर्तों और वक्त के बावजूद किंगफिशर ने वादाखिलाफी की और टीडीएस की रकम इंकम टैक्स डिपार्टमेंट को नहीं दी।

akash-sharma पायलट आकाश शर्मा ने विजय माल्या के खिलाफ दर्ज कराया था केस

6 अक्टूबर 2015 को होना था हाजिर

-पायलेट आकाश ने बताया कि बकाया टीडीएस, सैलरी और प्रोवीडेंट फंड की रकम की मांग को लेकर कोर्ट में केस दर्ज किया था।

-कर्मचारी का टीडीएस लेकर उसे इंकम टैक्स डिपार्टमेंट में जमा न करना कोर्ट ने धोखाधड़ी माना है।

-एसीजेएम प्रथम उमाकांत जिंदल की कोर्ट ने किंगफिशर के मालिक विजय माल्या और सीईओ संजय अग्रवाल को पार्टी बनाते हुए उन्हें सम्मन जारी कर दिया था।

-विजय माल्या और संजय अग्रवाल को बुलंदशहर के एसीजेएम कोर्ट में 6 अक्टूबर, 2015 में हाजिर होना था।

-पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है और अब तफ्तीश के लिए ब्रिटेन जाने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें ... विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा- मैं भगोड़ा नहीं, मीडिया पर भी निकाली भड़ास

एसएसपी या एसपी सिटी के नेतृत्व में जाएगी पुलिस टीम

-एसपी सिटी राममोहन सिंह ने बताया कि विजय माल्या को पकड़ने वाली टीम के लिए एक पर्यवेक्षक अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा।

-उन्होंने बताया कि टीम का नेतृत्व एसएसपी पीयूष श्रीवास्तव या फिर वह स्वयं कर सकते हैं।

-उन्होंने कहा कि विजय माल्या को पकडने वाली टीम की स्वीकृति के बाद टीम 10 दिनों के अंदर ब्रिटेन के लिए रवाना हो जाएगी।

विदेश मंत्रालय और गृहमंत्रालय से लेनी है स्वीकृति

-एसपी सिटी ने बताया कि विजय माल्या को पकडने लंदन जाने से पहले विदेश मंत्रालय, गृहमंत्रालय, शासन और डीआईजी से स्वीकृति लेनी होगी।

-उन्होंने बताया कि लंदन जाने वाली टीम के नामों की स्वीकृति मिलने के बाद विदेश मंत्रालय को लिखा जाएगा।

-वहां से वीजा की कार्रवाई पूरी होगी।

420, 406 की धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

-एसपी सिटी ने बताया कि शनिवार को सीजीएम कोर्ट के आदेश के बाद नगर कोतवाली में विजय माल्या के खिलाफ 420 और 406 की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

- इस केस की विवेचना एसएसआई कमलेश शुक्ला को दी गई है।

Admin

Admin

Next Story