TRENDING TAGS :
अखिलेश यादव ने फिर उठाया EVM पर सवाल, बोले- जीत और बड़ी हो सकती थी
गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आत्मविश्वास से लबरेज हैं और उन्होंने गुरूवार को मायावती के साथ संबंधों,कांग्रेस के साथ रिश्ते के अलावा अपने पुराने अंकल अमर सिंह के लिए भी बात की ।सपा अध्यक्ष ने ईवीएम पर भी सवाल उठाए।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ईवीएम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि बैलट से चुनाव होता तो जीत और बड़ी होती। गोरखपुर और फूलपुर लोक सभा सीट के लिए हुए उप चुनावों में जीत के बाद अखिलेश यादव ने इस जीत को दलितों को और गरीबों की जीत बताया। योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जीत उन का घमण्ड तोड़ने वाली है।
अखिलेश यादव गोरखपुर लोक सभा सीट से चुनाव जीते इन्जीनियर प्रवीण निषाद और फूलपुर से जीते नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल के साथ मीडिया से मुखातिब अखिलेश ने कहा की मेकैनिकल इन्जीनियर प्रवीण निषाद की जीत नट बोल्ट ठीक कर देगी।
इस दौरान अखिलेश ने बसपा से गठबंधन से लेकर राहुल गांधी और अमर सिंह के बयान पर भी अपनी बात रखी।
सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के इस्तीफा देने से खाली हुई फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर जीत को अखिलेश यादव ने गरीबों और दलितों की जीत बताया है। गोरखपुर लोक सभा सीट से चुनाव जीते इन्जीनियर प्रवीण निषाद और फूलपुर से जीते नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल के साथ अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही मीडिया से मुखातिब थे।
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की यह हार सीएम योगी आदित्यनाथ का घमण्ड तोड़ने वाली है क्यों की जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया वह बेहद खराब था। उन्होंने सीएम को निशाने पर लेते हुए कहा की सरकार महिलाओं की समाजवादी पेंशन छीन ली है ऐसे में अगर 2022 में सरकार बनती है तो वह 500 रूपए की जगह 2000 पेंशन कर देंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें फोन पर बधाई दी। इसके अलावा देश के कई बड़े नेताओं ने बधाई दी है। जिस पर को उन्हों ने शुक्रिया कहा है। इस दौरान अमर सिंह को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह अंकल हैं अंकल के बारे में भतीजा और भतीजे के बारे में अंकल सब जानते हैं।
बसपा से 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर किये गए सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि कभी कभी पुरानी बातें भुलानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि मेरे सभी से रिश्ते अच्छे हैं। इसलिए किसी के साथ उन्हें कोई दिक़्क़त नही है।
Next Story