×

सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा ने भरा नामांकन, कहा- पार्टी ने वादों से ज्यादा करके दिखाया काम

Rishi
Published on: 31 Jan 2017 12:34 PM IST
सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा ने भरा नामांकन, कहा- पार्टी ने वादों से ज्यादा करके दिखाया काम
X

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में फेज-3 के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन था, जिसकी वजह से नामांकन भरने काफी संख्या में उम्मीदवार पहुंचे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। पार्टी ने लखनऊ उत्तर से उन्हें टिकट दिया है। नामांकन भरने के बाद अभिषेक मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जो वादे किए, उससे कहीं ज्यादा काम करके दिखाया है। कांग्रेस से गठबंधन इसलिए किया है ताकि देश को बांटने वाली शक्तियों को रोका जा सके।

कांग्रेस के मारूफ खान से लखनऊ सेंट्रल से नामांकन दाखिल किया

वहीं, कांग्रेस के मारूफ खान से लखनऊ सेंट्रल से नामांकन दाखिल किया। इससे पहले लखनऊ सेंट्रल से मुलायम के करीबी रविदास मेहरोत्रा को टिकट दिया गया था, जिन्होंने सोमवार को नामांकन भी भर दिया था, लेकिन बाद में उनका टिकट पार्टी ने काट दिया। नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव में विकास ही मुद्दा होगा। यह चुनाव युवाओं के दम पर लड़ रहे हैं। मुलायम के करीबी रविदास मेहरोत्रा का टिकट कटने पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का फैसला है। मुझे जीत पर पूरा भरोसा है। सपा और कांग्रेस के गठबंधन की ही सरकार यूपी में बनेगी।

स्वाति सिंह ने भी सरोजनीनगर सीट से नामांकन भरा। उन्हें बीजेपी ने कल ही टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें...रीता बहुगुणा और अपर्णा यादव समेत कई पार्टियों के उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

सपा प्रत्याशी अनुराग भदौरिया

-सपा प्रत्याशी अनुराग भदौरिया ने कांग्रेस की सीट से भरा नामांकन। पूर्वी विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव।

-अनुराग भदौरिया आईजीसीएल (IGCL) यानी इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग के चेयरमैन भी हैं।

-अनुराग भदौरिया सीएम अखिलेश के करीबी हैं और दावेदार सपा से थे, लेकिन टिकट कांग्रेस से मिल गया है।

-इस पर अनुराग भदौरिया ने कहा कि मैं कांग्रेस में लोन पर गया हूं। साइकिल और पंजा अब एक है।

-उद्देश्य भी एक है सिर्फ विकास करना। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करेगी।

अनुराग यादव नामांकन भरने अपनी बीएमडब्ल्यू गाड़ी से पहुंचे

सपा प्रत्याशी अनुराग यादव ने सरोजनीनगर से नामांकन भरा। बीजेपी की प्रत्याशी स्वाति सिंह से उनका मुकाबला होगा। अनुराग यादव नामांकन भरने अपनी बीएमडब्ल्यू गाड़ी से कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे। उन्होंने कहा कि नेताजी के आर्शीवाद से चुनाव लड़ रह हैं। जीत हमारी पार्टी की ही होगी। इस वक्त जब चुनाव इतना करीब है तो हम किसी पर नकारात्मक टिप्पणी नहीं करेंगे और सिर्फ काम के बल पर चुनाव लड़ेंगे।

और किन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन ?

-राष्ट्रीय शहरी विकास पार्टी के उम्मीदवार श्रवण शुक्ला ने पूर्वी विधानसभा से नामांकन भरा।

-राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी राज बाबू यादव ने 169 बीकेटी विधानसभा से नामांकन दाखिला किया।

- राष्ट्रीय शहरी विकास पार्टी के आफताब मलिक ने 175 कैंट विधानसभा से भरा नामांकन।

-मोहनलालगंज से सपा प्रत्याशी अमरीश पुष्कर ने दाखिल किया नामांकन।

-मध्य विधानसभा 174 से निर्दलीय प्रत्याशी जफर कुरैशी ने भरा नामांकन।

-राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी प्रमोद सिंह यादव ने पश्चिम विधानसभा से किया नामांकन।

-शिवसेना से प्रत्याशी रुद्र दमन ने भरा नामांकन। सपा की बागी नेता चंद्रा रावत ने आरएलडी से मोहनलालगंज से किया नामांकन।

कौन हुआ नाराज ?

लखनऊ ईस्ट से टिकट कटने पर श्वेता सिंह सीएम अखिलेश यादव से खासा नाराज हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने मेरी पीठ पर छुरा घोंपा है। मैं 9 महीने से प्रचार कर रही हूं। लाखों रुपए और समय मेरा बर्बाद हुआ है। मैं हमेशा नेताजी की ही सच्ची सिपाही रहूंगी।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, नामांकन दाखिल करने आए उम्मीदवारों की कुछ और तस्वीरें...

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा

अनुराग भदौरिया से गले मिलते अभिषेक मिश्रा

नामांकन भरते अनुराग भदौरिया

कांग्रेस के मारूफ खान को सपा के रविदास मेहरोत्रा का टिकट काटकर दिया गया टिकट

नामांकन भरते सपा प्रत्याशी अनुराग यादव

सरोजनीनगर सीट से बीजेपी ने स्वाति सिंह को प्रत्याशी बनाया है

राष्ट्रीय शहरी विकास पार्टी के उम्मीदवार श्रवण शुक्ला ने पूर्वी विधानसभा से नामांकन भरा।

राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी राज बाबू यादव

सपा प्रत्याशी अमरीश पुष्कर ने मोहनलालगंज से भरा नामांकन

निर्दलीय प्रत्याशी जफर कुरैशी

राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी प्रमोद सिंह यादव

राष्ट्रीय शहरी विकास पार्टी के आफताब मलिक



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story