×

50 करोड़ के घोटाले में केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार अरेस्ट

By
Published on: 4 July 2016 12:49 PM GMT
50 करोड़ के घोटाले में केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार अरेस्ट
X

नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को सोमवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने 50 करोड़ रुपए के कथित घोटाले से जुड़े एक मामले में यह कार्रवाई की है। सीबीआई ने राजेंद्र कुमार के अलावा चार अन्‍य को भी अरेस्‍ट किया है जिनके नाम हैं तरुण शर्मा, संदीप कुमार, दिनेश कुमार और अशोक कुमार। सभी पांचों आरोपियों को मंगलवार को पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें, दिसंबर 2015 में सीबीआई ने राजेंद्र कुमार के ऑफिस पर रेड मारी थी।

क्या है मामला ?

-सीबीआई का आरोप है कि राजेंद्र कुमार ने साल 2006 में एंडेवर्स सिस्टम्स नाम की कंपनी बनाई गई।

-ये राजेंद्र कुमार और अशोक कुमार की फ्रंट कंपनी है।

-दिनेश कुमार गुप्ता और संदीप कुमार इसके निदेशक थे।

-ये कंपनी सॉफ्टवेयर और सॉल्यूशन मुहैया कराती थी।

-साल 2007 में राजेंद्र कुमार ने दिल्ली सरकार की ओर से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की खरीद के लिए ICSIL का एक पैनल बनाने की प्रक्रिया शुरू की।

-उसी साल राजेंद्र कुमार दिल्ली ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के सचिव बनाए गए।

-बिना उचित टेंडर के राजेंद्र कुमार ने ठेके बांटे।

-यह कुल मिलाकर 50 करोड़ रुपये का घोटाला है।

मनीष सिसोदिया ने कहा

-इस गिरफ्तारी के बाद दिल्‍ली सरकार में उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों के जरिए दिल्‍ली सरकार को अपाहिज करने की साजिश रची जा रही है।

-केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेष की भावना से कदम उठा रही है।

-केंद्र सरकार खास मकसद के तहत अफसरों का तबादला कर रही है।

-जहां अफसरों की जरूरत भी नहीं है वहां वे अपनी पसंद के अधिकारी भेज रहे हैं।

-बीजेपी दिल्‍ली में हार का बदला यहां की जनता से ले रही है।

यह भी पढ़ें ... पाय लागू नेता जी, आपके लिए कुछ भी करूंगा, बस चीफ सेक्रेटरी बना दीजिए !

-सिसोदिया ने कहा कि राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने के पीछे सीएम अरविंद केजरीवाल को परेशान करने की तैयारी है।

-विरोधी इस बात से डर गए हैं कि आम आदमी पार्टी पंजाब में जीत दर्ज करने वाली है।

-पंजाब की रैली में भीड़ देखकर बीजेपी घबरा गई है।

-गोवा और गुजरात में भी आम आदमी पार्टी ने खास पैठ बना चुकी है।

कौन हैं राजेंद्र कुमार ?

-राजेंद्र कुमार का जन्म 16 दिसंबर 1966 को बिहार में हुआ था।

-आईआईटी से पढ़ाई के बाद वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में आए।

-दिल्ली से पहले वे मिजोरम और अंडमान-निकोबार में अफसर के रूप में काम कर चुके हैं।

-सीनियर आईएएस ऑफिसर राजेंद्र कुमार की नियुक्ति फरवरी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव के रूप में हुई थी।

-राजेंद्र कुमार 1989 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं।

-राजेंद्र कुमार दिल्ली में पहली बार सत्ता में आई केजरीवाल सरकार के दौरान भी केजरीवाल के सचिव थे।

-राजेंद्र कुमार दिल्ली सरकार में परिवहन और माध्यमिक शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग में भी रह चुके हैं।

-राजेंद्र कुमार को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए 2008 में पीएम अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

-यह अवॉर्ड मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम पर उनके काम के लिए दिया गया था।

Next Story