×

CBI एसपी त्‍यागी से आज फिर कर रही पूछताछ, हो सकती है गिरफ्तारी

Newstrack
Published on: 3 May 2016 9:41 AM IST
CBI एसपी त्‍यागी से आज फिर कर रही पूछताछ, हो सकती है गिरफ्तारी
X

नई दिल्ली: अगस्ता हेलीकाॅप्टर खरीद घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने तत्कालीन वायु सेनाध्यक्ष एसपी त्यागी से मंगलवार को भी पूछताछ कर रही है। सोमवार को सीबीआई मुख्यालय में त्‍यागी से 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी। जांच से जुड़े अधिकारी वायु सेना प्रमुख की गिफ्तारी की संभावना से भी इंकार नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें... अगस्ता वेस्टलैंड डील: सीबीआई सोमवार को करेगी एसपी त्यागी से पूछताछ

मंगलवार को भी पूछताछ जारी

-इससे पहले जांच एजेंसी उनसे 2013 में पूछताछ कर चुकी है।

-लेकिन इटली की अदालत का फैसला आने के बाद पहली बार उनको तलब किया गया है। त्यागी से मंगलवार को भी पूछताछ हो रही है।

-जांच से जुड़े अधिकारी पूर्व वायु सेना प्रमुख की गिरफ्तारी की संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं।

-प्रवर्तन निदेशालय ने भी त्यागी को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है।

हो सकती है गिफ्तारी

-इस बीच अगर सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर लेती है, तो ईडी बाद में उनसे पूछताछ करेगा।

-सीबीआई के समन पर त्यागी सोमवार सुबह ही एजेंसी के मुख्यालय में पहुंच गए।

-शाम को उन्हें जाने तो दिया गया, लेकिन मंगलवार को भी हाजिर होने को कहा गया है।

त्‍यागी ने क्‍या कहा

-सीबीआई मुख्यालय से निकलने के बाद त्यागी ने पत्रकारों से बात करने से मना कर दिया।

-उन्होंने बताया कि मुझे जो कहना था, मैंने जांच एजेंसी को बता दिया है।

-त्यागी अब तक अपने आप को निर्दोष बताते रहे हैं।

-सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इटली की अदालत के फैसले से साबित हो गया है कि एसपी त्यागी ने अपने भाइयों की मदद से फिनमैकेनिका कंपनी के दलालों से मुलाकात की।



Newstrack

Newstrack

Next Story